लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी के पुराने इलाके में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. जहां खदरा बाजार में स्थानीय समुदाय विशेष के युवकों की तरफ से पुलिस प्रशासन पर पथराव किया गया. प्रदर्शनकारियों ने थाना हसनगंज की मदेयगंज पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के करीब 1 दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो काबू पाने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज भी किया गया .
धारा 144 लागू करने का दावा फेल
सवाल यह है कि राज्य सरकार की तरफ से धारा 144 लागू करने का दावा किया गया था, लेकिन खदरा बाजार में इतनी बड़ी संख्या लोगों ने इकट्ठा होकर पथराव किया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की, वहीं हैरान कर देने वाली बात ये है कि जब आगजनी के साथ पथराव की घटनाएं हो रही थी तो पुलिस के बड़े अधिकारी मौके से गायब थे.
इसे भी पढ़ें:- विधानभवन में धरने पर बैठे सपा विधायक, सरकार विरोधी की नारेबाजी