लखनऊः विकास प्राधिकरण और आवास विकास में एकमुश्त समाधान योजना को मंजूरी दी गई है. इसके तहत एकमुश्त धनराशि जमा करने पर आवंटी को दो प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान किया गया है. पहली बार एक साथ पूरे प्रदेश के लिए विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद के आवंटियों के लिए सामूहिक एकमुश्त योजना सरकार लेकर आई है. बुधवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.
ओटीएस 2019 के संचालन के संबंध में प्रस्ताव पास
योगी सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ओटीएस 2019 के संचालन के संबंध में प्रस्ताव पास किया. यह विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के डिफाल्टरों को राहत देने के लिए है. यह डिफाल्टर वह लोग हैं, जिन्हें आवास विकास और विकास प्राधिकरण के आवास आवंटित किए गए थे, लेकिन वे लोग निर्धारित धनराशि जमा नहीं कर सके. इस वजह से उन्हें डिफॉल्टरों की सूची में शामिल कर दिया गया. अब सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए डिफाल्टरों को धनराशि जमा कर समाधान के लिए एक और मौका दिया है.
इसे भी पढ़ें- जालौन: समाधान दिवस पर डीएम का आदेश, टीमें बनाकर भूमि संबंधी शिकायतों का मौके पर जाकर करें निस्तारण
डिफाल्टरों से साधारण ब्याज दर
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि इसमें अनेक प्रकार के आवंटन दिए गए हैं. कुछ कमर्शियल प्रॉपर्टीज, सहकारी आवास, स्कूल और चैरिटेबल संस्थाओं को जमीन दी गई गई है. इन लोगों का डिफॉल्ट चलता आ रहा है. लोकभवन में आयोजित बैठक में ओटीएस 2019 योजना लागू करने का फैसला लिया गया है. इसमें डिफाल्टरों से पैसा साधारण ब्याज दर पर लिया जाएगा.
एकमुश्त समाधान योजना दो श्रेणी में विभाजित
योजना के तहत इन लोगों के ऊपर किसी भी प्रकार का दंड स्वरूप ब्याज नहीं लगाया जाएगा. इस योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक माह तक विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. समाधान के इच्छुक आवंटियों से तीन माह के अंदर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इसके बाद तीन माह के अंदर इस पूरे प्रकरण को निस्तारित किया जाएगा. इस योजना को दो श्रेणी में विभाजित किया गया है. पहली श्रेणी में 50 लाख रुपये की संपत्ति वाले डिफाल्टर आवंटियों को रखा गया है. दूसरी श्रेणी में 50 लाख से ऊपर वाले डिफाल्टरों को रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- कैसे सफल होगी जननी-शिशु सुरक्षा योजना, जब प्रसूताओं से होगी वसूली
ओटीएस जमा करने पर दो प्रतिशत की छूट
पहली श्रेणी यानी 50 लाख के अंदर वाले डिफाल्टर को चार माह के अंदर बकाया धनराशि जमा करनी होगी. दूसरी श्रेणी में 50 लाख से ऊपर वाले डिफाल्टर को सात माह के अंदर धनराशि जमा करने का समय दिया गया है. इसके साथ ही साथ इसके अंदर ओटीएस जमा करने पर दो प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी.