लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में सितंबर माह में इंस्पेक्टर से पीपीएस बने 110 अधिकारियों को नई तैनाती दे दी गई है. इस बाबत अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत ने आदेश जारी कर दिए हैं. प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर से पीपीएस अधिकारी बने सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक के पद पर तैनात अनिल सिंह को रायबरेली में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा अजय कुमार त्रिवेदी को सीबीएसआईडी से सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया है.
28 सितंबर को 110 इंस्पेक्टर को प्रोन्नति देकर डिप्टी एसपी बनाया गया था. इनमें अतुल कुमार अग्निहोत्री, राम शंकर तिवारी, सुधाकर मिश्र, संजीव कुमार त्यागी, रविंद्र कुमार वर्मा, अनुज कुमार, कृष्ण मुरारी दोहरे, उदय प्रताप सिंह, संजीव कुमार, जय करन, शारिक खान, अजय सिंह, संजय सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह तोमर, अजय कुमार श्रोतिया, पवन कुमार चौधरी, दिनेश दत्त मिश्र, संजय गुप्ता, अजय कुमार त्रिवेदी, यशपाल सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्रा, अनिल कुमार पांडेय, हर शरण शर्मा, पंकज लवानिया, सैय्यद नजमुल हुसैन नकदी, हर्ष कुमार शर्मा, जावेद खान, विनोद कुमार, राम सेन सिंह, धर्मेंद्र कुमार राय, शशि प्रकाश शर्मा, राजेश प्रताप सिंह, योगेश शाह, आदित्य प्रकाश, राजेश कुमार सिंह, मंजय सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, अतुल कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, सरोज पांडेय, अर्चना गौतम, जय सिंह, प्रमोद कुमार राय, अर्चना सिंह, मधुर कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, प्रतिमा सिंह, यादवेंद्र बहादुर पाल, मनोज कुमार शर्मा, जयराम सिंह, संजीव कुमार शर्मा, सुशील कुमार सिंह, राजा राम, राजेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक शुक्ला, महेश कुमार गोले, प्रभात कुमार तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, रूपेंद्र कुमार गौड़, सरफराज अहमद, अरुण कुमार राय, धनंजय सिंह समेत 110 इंस्पेक्टर शामिल हैं.