लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय 25 नवंबर को अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस अवसर पर 19 से 25 नवंबर तक शताब्दी वर्ष समारोह पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को निमंत्रण भेजा गया है. इस दौरान विश्वविद्यालय का डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. कार्यक्रमों में कई नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी.
लखनऊ विद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शताब्दी समारोह मनाया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि शताब्दी समारोह की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. इसमें छात्रों के दीक्षांत समारोह, हेरीटेज वॉक, स्पोर्ट्स इवेंट, साइंस फेस्ट, आर्ट फेस्टिवल, काव्य संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 19 से 25 नवंबर के बीच आयोजित कार्यक्रमों में देश के कई बड़े कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय और इसकी 100 वर्षों की उपलब्धियों पर एक वृत्तचित्र भी तैयार किया जा रहा है, जो इसी दौरान रिलीज किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा गया निमंत्रण
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल, यूजीसी चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार को निमंत्रण भेजा गया है.
अटल जी के नाम काव्य संध्या पर कुमार विश्वास करेंगे शिरकत
प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह में अटल जी के नाम काव्य संध्या के लिए कुमार विश्वास को आमंत्रित किया गया है. कुमार विश्वास ने भारत रत्न अटल बिहारी पर तमाम कविताएं लिखी हैं. हालांकि, कोरोना के चलते कम ही लोगों को एंट्री मिल पाएगी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूट्यूब पर लाइव प्रोग्राम का इंतजाम किया है. 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलने वाले शताब्दी वर्ष समारोह में एक्टर अनुपम खेर वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे और छात्र-छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीच देंगे. इसके अलावा फिल्म या थिएटर के प्रति अगर किसी की रुचि होती है तो उसका भी जवाब मिलेगा. यहां भजन सम्राट अनूप जलोटा, गायिका मालिनी अवस्थी, कुमकुम धर का डांसिंग और डीजे नारायण का शो होगा.