ETV Bharat / state

97 फीट कैनवास पर दिखेगा अटल बिहारी बाजपेयी का व्यक्तित्व

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:09 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को 97 फीट कैनवास पर संजोया जायेगा. कार्यक्रम में 51 कलाकारों को आमंत्रित किया गया है.

यूपी राज्य ललित कला अकादमी
यूपी राज्य ललित कला अकादमी

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 97वीं जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को 97 फीट कैनवास पर संजोया जायेगा. यूपी राज्य ललित कला अकादमी की ओर से 22 दिसम्बर को आयोजित चित्र एवं मूर्ति कला शिविर में चित्रकार यह कारनामा कर दिखाएंगे. शिविर का आयोजन गोमती नगर स्थित यूपी संगीत नाटक अकादमी परिसर में होगा.

शिविर में 51 कलाकार लेंगे भाग

कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि शिविर में 51 कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें चित्रकार और मूर्तिकार भाग लेंगे. वरिष्ठ कलाकार राजेन्द्र करन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व पर चित्र बनायेंगे.

25 दिसम्बर को लोकभवन लगेगी प्रदर्शनी

राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर 22 दिसम्बर सुबह 11 बजे शुरू होगा और 24 दिसम्बर की रात्रि तक चलेगा. 25 दिसम्बर को लोक भवन में आयोजित प्रदर्शनी में ये चित्र रखे जाएंगे. प्रदर्शनी में राजेन्द्र करन की पूर्व प्रधानमंत्री पर बनाई पेंटिंग भी दर्शायी जायेगी.

शिविर में ये कलाकार हैं शामिल

शिविर को तीन श्रेणी में बांटा गया है. जिसमें वरिष्ठ, युवा एवं छात्र शामिल हैं. वरिष्ठ चित्रकारों में ड. सुनील कुमार विश्वकर्मा, डाॅ. सरोज रानी, परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव युवा कलाकारों में मनोज कुमार हंसराज, शीला शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, लोकेश कुमार, फौजदार कुमार,शशिकांत नाग सहित अन्य कलाकार भी शामिल हैं.

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 97वीं जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को 97 फीट कैनवास पर संजोया जायेगा. यूपी राज्य ललित कला अकादमी की ओर से 22 दिसम्बर को आयोजित चित्र एवं मूर्ति कला शिविर में चित्रकार यह कारनामा कर दिखाएंगे. शिविर का आयोजन गोमती नगर स्थित यूपी संगीत नाटक अकादमी परिसर में होगा.

शिविर में 51 कलाकार लेंगे भाग

कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि शिविर में 51 कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें चित्रकार और मूर्तिकार भाग लेंगे. वरिष्ठ कलाकार राजेन्द्र करन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व पर चित्र बनायेंगे.

25 दिसम्बर को लोकभवन लगेगी प्रदर्शनी

राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर 22 दिसम्बर सुबह 11 बजे शुरू होगा और 24 दिसम्बर की रात्रि तक चलेगा. 25 दिसम्बर को लोक भवन में आयोजित प्रदर्शनी में ये चित्र रखे जाएंगे. प्रदर्शनी में राजेन्द्र करन की पूर्व प्रधानमंत्री पर बनाई पेंटिंग भी दर्शायी जायेगी.

शिविर में ये कलाकार हैं शामिल

शिविर को तीन श्रेणी में बांटा गया है. जिसमें वरिष्ठ, युवा एवं छात्र शामिल हैं. वरिष्ठ चित्रकारों में ड. सुनील कुमार विश्वकर्मा, डाॅ. सरोज रानी, परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव युवा कलाकारों में मनोज कुमार हंसराज, शीला शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, लोकेश कुमार, फौजदार कुमार,शशिकांत नाग सहित अन्य कलाकार भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.