ETV Bharat / state

प्रो. पीके मिश्रा ने संभाली AKTU के कुलपति की जिम्मेदारी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में शनिवार को प्रोफेसर पीके मिश्रा ने विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एकेटीयू के बारे में समझने के बाद कमियों को दूर किया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना के चलते परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कराने पर विचार किए जाने की बात कही.

etv bharat
प्रो. पीके मिश्रा ने संभाली AKTU की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 8:29 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में शनिवार को प्रोफेसर पीके मिश्रा ने विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में प्रो. मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के देखते हुए प्रथम और द्वितीय वर्ष की आगामी परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कराने के लिए विचार किया जाएगा. विद्यार्थियों का स्वास्थ्य, विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है. इसलिए 17 जनवरी से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में जो छात्र शामिल नहीं होना चाहते उनकी परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि एकेटीयू में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्याप्त मानव संसाधन मौजूद है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एकेटीयू के बारे में समझने के बाद कमियां दूर करने की कोशिश की जाएगी. गुणवत्ता के साथ विद्यार्थियों की संख्याबल बढ़ाना भी जरूरी है. निजी संस्थानों में भारी संख्या में खाली सीटों में प्रवेश की संख्या बढ़ाकर वित्तीय स्थितियों में सुधार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रूरल इंटरप्रन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता से काम किया जाएगा. कोरोना महामारी का प्रभाव के कम होने पर रूरल इंटरप्रन्योरशिप पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें इस क्षेत्र में सफल कार्य कर रहे पेशेवरों के साथ छात्रों का संवाद भी स्थापित किया जाएगा.


बता दें, एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का कार्यकाल अगस्त 2021 में पूरा हो गया था. वह वर्तमान में कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. उनका कार्यकाल पूरा होने पर इस पद की जिम्मेदारी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल को सौंपी गई थी. जिसके बाद लंबे समय से रिक्त चल रहे पद के लिए शनिवार को कुलपति की नियुक्ति हुई.

यह भी पढ़ें- AKTU : कोरोना संक्रमित छात्रों को परीक्षा से दी गई राहत, जानिए विश्वविद्यालय ने क्या की हैं व्यवस्था

एकेटीयू की जिम्मेदीरी संभालने वाले प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा आईआईटी बीएचयू में केमिस्ट्री केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर रहे हैं. दिसंबर 2020 में उन्हें झारखंड प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने आईआईटी, रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और आईआईटी मुंबई से पेट्रोलियम और कोयले में विशेषज्ञता के साथ एमटेक किया है.

लखनऊ पीजी कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित

राजधानी के लखनऊ पीजी कॉलेज में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. कॉलेज प्रशासन की ओर से शनिवार को परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. लखनऊ पीजी कॉलेज प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि 17 जनवरी से 05 फरवरी तक परीक्षाएं प्रस्तावित थीं. लेकिन 17 जनवरी से 31 जनवरी तक की परीक्षाओं को स्थगित कर 05 फरवरी के बाद आयोजित की जाएंगी. जबकि 01 फरवरी से 05 फरवरी तक होने वाली परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगीं. वहीं इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के 50 से ज्यादा छात्रों के संक्रमित होने पर विश्वविद्यालय पहले ही अपनी परीक्षाओं को स्थगित कर चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में शनिवार को प्रोफेसर पीके मिश्रा ने विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में प्रो. मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के देखते हुए प्रथम और द्वितीय वर्ष की आगामी परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कराने के लिए विचार किया जाएगा. विद्यार्थियों का स्वास्थ्य, विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है. इसलिए 17 जनवरी से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में जो छात्र शामिल नहीं होना चाहते उनकी परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि एकेटीयू में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्याप्त मानव संसाधन मौजूद है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एकेटीयू के बारे में समझने के बाद कमियां दूर करने की कोशिश की जाएगी. गुणवत्ता के साथ विद्यार्थियों की संख्याबल बढ़ाना भी जरूरी है. निजी संस्थानों में भारी संख्या में खाली सीटों में प्रवेश की संख्या बढ़ाकर वित्तीय स्थितियों में सुधार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रूरल इंटरप्रन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता से काम किया जाएगा. कोरोना महामारी का प्रभाव के कम होने पर रूरल इंटरप्रन्योरशिप पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें इस क्षेत्र में सफल कार्य कर रहे पेशेवरों के साथ छात्रों का संवाद भी स्थापित किया जाएगा.


बता दें, एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का कार्यकाल अगस्त 2021 में पूरा हो गया था. वह वर्तमान में कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. उनका कार्यकाल पूरा होने पर इस पद की जिम्मेदारी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल को सौंपी गई थी. जिसके बाद लंबे समय से रिक्त चल रहे पद के लिए शनिवार को कुलपति की नियुक्ति हुई.

यह भी पढ़ें- AKTU : कोरोना संक्रमित छात्रों को परीक्षा से दी गई राहत, जानिए विश्वविद्यालय ने क्या की हैं व्यवस्था

एकेटीयू की जिम्मेदीरी संभालने वाले प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा आईआईटी बीएचयू में केमिस्ट्री केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर रहे हैं. दिसंबर 2020 में उन्हें झारखंड प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने आईआईटी, रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और आईआईटी मुंबई से पेट्रोलियम और कोयले में विशेषज्ञता के साथ एमटेक किया है.

लखनऊ पीजी कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित

राजधानी के लखनऊ पीजी कॉलेज में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. कॉलेज प्रशासन की ओर से शनिवार को परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. लखनऊ पीजी कॉलेज प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि 17 जनवरी से 05 फरवरी तक परीक्षाएं प्रस्तावित थीं. लेकिन 17 जनवरी से 31 जनवरी तक की परीक्षाओं को स्थगित कर 05 फरवरी के बाद आयोजित की जाएंगी. जबकि 01 फरवरी से 05 फरवरी तक होने वाली परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगीं. वहीं इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के 50 से ज्यादा छात्रों के संक्रमित होने पर विश्वविद्यालय पहले ही अपनी परीक्षाओं को स्थगित कर चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.