ETV Bharat / state

कहानी शेयर कर प्रियंका का पीएम पर तंज.. कहा- जहाज का कैप्टन गायब

प्रियंका ने अपनी कहानी में कहा, 'लोग हतप्रभ रह गए. जब उन्हें पता चला कि जहाज का कैप्टन तो गायब है. तमाम चीख-पुकारों, अपीलों को वो अनसुना करते हुए जिम्मेदारी की कुर्सी से उठकर कहीं चला गया था..जहाज पर फंसे हुए लोग अभी भी त्रस्त थे. कैप्टन की आवाज उन्हें सुनाई तो दे रही थी मगर कुछ दूर..'

प्रियंका ने शेयर की कहानी : जहाज के कैप्टन से पीएम की तुलना
प्रियंका ने शेयर की कहानी : जहाज के कैप्टन से पीएम की तुलना
author img

By

Published : May 23, 2021, 3:03 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे लोगों के जरिए सरकार पर कटाक्ष किया है. इसके लिए उन्होंने मोदी को जहाज के कैप्टन के रूप में दर्शाया है और देश की हालत देख कैप्टन जहाज छोड़कर ही भाग जाता है. कैप्टन की सीट की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी से की है.

यह भी पढ़ें : थाई गर्ल मौत मामला: स्पा संचालक पुलिस की गिरफ्त से दूर, सांसद के PRO का लिया गया बयान


प्रियंका ने शेयर की इस तरह की कहानी

फेसबुक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने लिखा कि किसी ने मुझे एक कहानी लिख कर भेजी. सोचा आप सब के साथ शेयर कर लूं. एक जहाज तूफान में फंसा हुआ था. कई लोग सबकी आंखों के सामने तूफान में डूब गए. कई लोगों के डूब जाने का खतरा था. जहाज में बैठे लोग, जहाज के छोटे-बड़े कर्मी सब जहाज को डूबने से बचाने में लगे थे. बहुत ही भयावह स्थिति थी.

फिर भी लोग साथ देकर एक-दूसरे की हिम्मत बढ़ाते रहे. सबको ये भरोसा था कि जहाज का कैप्टन भी जहाज को बचाने का भरसक प्रयास कर रहा होगा. जब स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी तो लोगों ने जहाज के कैप्टन से अपील की लेकिन लोग हतप्रभ रह गए. जब उन्हें पता चला कि जहाज का कैप्टन तो गायब है. तमाम चीख-पुकारों, अपीलों को वो अनसुना करते हुए जिम्मेदारी की कुर्सी से उठकर कहीं चला गया था... जहाज पर फंसे हुए लोग अभी भी त्रस्त थे.

कैप्टन की आवाज उन्हें सुनाई तो दे रही थी मगर कुछ दूर, कुछ अलग सी लगने लगी थी. एक दूसरे की मदद में सब व्यस्त थे, जाने अभी भी बचानी थीं. सबका ध्यान इन्हीं कार्यों में लगा हुआ था, किसी को पता तक नहीं लगा कि कैप्टन चुपचाप से बाहर आकर फिर से अपनी सीट पर बैठ गया था.


कहानी से साधा केंद्र सरकार पर निशाना

दरअसल, कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परदे के पीछे रहने पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े करती रही. कहानी में जहाज के सुरक्षा कवच का जिक्र इसलिए किया गया क्योंकि काफी वैक्सीन विदेश भेजी गई जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को कोसती रही. कुल मिलाकर प्रियंका के कहानी शेयर करने का उद्देश्य केंद्र सरकार पर निशाना साधना था.

लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे लोगों के जरिए सरकार पर कटाक्ष किया है. इसके लिए उन्होंने मोदी को जहाज के कैप्टन के रूप में दर्शाया है और देश की हालत देख कैप्टन जहाज छोड़कर ही भाग जाता है. कैप्टन की सीट की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी से की है.

यह भी पढ़ें : थाई गर्ल मौत मामला: स्पा संचालक पुलिस की गिरफ्त से दूर, सांसद के PRO का लिया गया बयान


प्रियंका ने शेयर की इस तरह की कहानी

फेसबुक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने लिखा कि किसी ने मुझे एक कहानी लिख कर भेजी. सोचा आप सब के साथ शेयर कर लूं. एक जहाज तूफान में फंसा हुआ था. कई लोग सबकी आंखों के सामने तूफान में डूब गए. कई लोगों के डूब जाने का खतरा था. जहाज में बैठे लोग, जहाज के छोटे-बड़े कर्मी सब जहाज को डूबने से बचाने में लगे थे. बहुत ही भयावह स्थिति थी.

फिर भी लोग साथ देकर एक-दूसरे की हिम्मत बढ़ाते रहे. सबको ये भरोसा था कि जहाज का कैप्टन भी जहाज को बचाने का भरसक प्रयास कर रहा होगा. जब स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी तो लोगों ने जहाज के कैप्टन से अपील की लेकिन लोग हतप्रभ रह गए. जब उन्हें पता चला कि जहाज का कैप्टन तो गायब है. तमाम चीख-पुकारों, अपीलों को वो अनसुना करते हुए जिम्मेदारी की कुर्सी से उठकर कहीं चला गया था... जहाज पर फंसे हुए लोग अभी भी त्रस्त थे.

कैप्टन की आवाज उन्हें सुनाई तो दे रही थी मगर कुछ दूर, कुछ अलग सी लगने लगी थी. एक दूसरे की मदद में सब व्यस्त थे, जाने अभी भी बचानी थीं. सबका ध्यान इन्हीं कार्यों में लगा हुआ था, किसी को पता तक नहीं लगा कि कैप्टन चुपचाप से बाहर आकर फिर से अपनी सीट पर बैठ गया था.


कहानी से साधा केंद्र सरकार पर निशाना

दरअसल, कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परदे के पीछे रहने पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े करती रही. कहानी में जहाज के सुरक्षा कवच का जिक्र इसलिए किया गया क्योंकि काफी वैक्सीन विदेश भेजी गई जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को कोसती रही. कुल मिलाकर प्रियंका के कहानी शेयर करने का उद्देश्य केंद्र सरकार पर निशाना साधना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.