लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कई सुझाव दिए हैं और कहा कि कांग्रेस की स्वयंसेवक टीम हर जिले में प्रशासन और सरकार की मदद करने के लिए तैयार है.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉक डाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले कुप्रभाव की चर्चा की है. उन्होंने कहा कि जो आपात स्थितियां उत्पन्न हुई हैं उसमें कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सरकार का सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कांग्रेश के प्रदेश प्रभारी होने की वजह से उन्होंने पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं को कोरोना बीमारी के बारे में जागरूक करने को कह दिया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह वक्त है जब सभी राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर देश के लिए काम किया जाए. अपने पत्र में उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों, ठेली-पटरी वालों मजदूरों, निराश्रित विधवाओं, विकलांगों की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इन वर्गों से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.
उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों का पलायन बड़ी समस्या है. जो लोग दूसरे राज्यों से लौटकर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं उन्हें सरकार की तरफ से घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए और रास्ते में अधिक संख्या में फंसे मजदूरों को सरकारी स्कूल व कॉलेज खोलकर ठहरने की सुविधा भी दी जाए.
उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि जिन मजदूरों और कामगारों को नौकरी जाने का डर सता रहा है उनके बारे में संबंधित राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात कर वह ऐसी व्यवस्था करें जिससे लॉक डाउन के बाद भी उनकी नौकरी बनी रहे. एक हेल्पलाइन बनाकर ऐसे परिवारों की खाद्य सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार को लेना चाहिए. शहरों की झुग्गी बस्तियों और गांवों में वंचित तबके की बस्तियों में फोकस कर प्राथमिकता से अनाज व धन की मदद पहुंचाई जाए. कई जगह पर देखा गया है कि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को निजी सुरक्षा के उपकरण नहीं मिल रहे हैं ऐसे में सरकार को यह व्यवस्था भी सुनिश्चित करानी चाहिए.
कई महीनों से वेतन न मिलने की वजह से कई स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन किए हैं ऐसे में उन्हें तत्काल वेतन दिलाया जाए. सफाई कर्मियों की सुरक्षा व वेतन का ख्याल कर उन्हें अग्रिम वेतन दिया जाए. ओलावृष्टि और अब लॉक डाउन की वजह से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है सरकार को किसानों को मुआवजा देने के लिए काम करना चाहिए.कांग्रेस के स्वयंसेवकों की मदद की पेशकश करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर जिले में स्वयंसेवक टीम और हेल्पलाइन तैयार की है जो लोगों की मदद कर रहे हैं. सरकार और जिला प्रशासन के लोग इन टीमों का उपयोग कर सकते हैं.