ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा खत, कहा- किसान, मजदूरों के लिए उठाएं जरूरी कदम

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर प्रदेश में आर्थिक पुनर्निर्माण टास्क फोर्स के गठन का अनुरोध किया है. उन्होंने मजदूर वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त राशन दिए जाने की मांग की है.

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 11:51 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश में आर्थिक पुनर्निर्माण टास्क फोर्स के गठन का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का तुरंत भुगतान कराया जाए और विभिन्न आपदाओं में कृषि फसलों को हुए नुकसान का तुरंत मुआवजा दिलाया जाए. उन्होंने मजदूर वर्ग के लोगों को भी मुफ्त राशन दिए जाने की मांग की है.

लखनऊ न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया पत्र.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को भेजे पत्र में कहा है कि कोरोनावायरस से उत्पन्न आपदा स्थिति में आमजन को राहत दिया जाना बेहद जरूरी है. इस आपदा के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभाव बेहद गहरे हैं. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को बकाया मूल्य का तत्काल भुगतान कराया जाना बेहद जरूरी है. पिछले दिनों प्रदेश के किसानों को ओलावृष्टि और बेमौसम की बारिश की वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे किसानों को सरकार ने मुआवजा देने का भी एलान किया, लेकिन अभी तक बहुत सारे किसानों को मुआवजा नहीं मिला है.

लखनऊ न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया पत्र.

कोरोना महामारी से घरेलू उद्योग पर पड़ा असर

सरकार ऐसे किसानों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराएं. गेहूं की कटाई के लिए सरकार ने कंबाइन मशीनों के इस्तेमाल की अनुमति दी है, लेकिन ज्यादातर मशीन के संचालक दूसरे राज्यों से आते हैं और वह अनुमति न मिलने की वजह से उत्तर प्रदेश में नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को तुरंत अनुमति दिलाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अपने साथ आर्थिक तबाही लेकर आई है, जिसका उत्तर प्रदेश के कांच उद्योग, पीतल उद्योग, कालीन उद्योग, बुनकर, फर्नीचर, चमड़े, होजरी, डेयरी, मिट्टी बर्तन, फिशरी और अन्य घरेलू उद्योग पर असर पड़ा है.

किया जाए टास्क फोर्स का गठन

उन्होंने कहा कि लाखो बुनकरों की हालत अत्यंत खराब है. देश प्रदेश में एक आर्थिक ठहराव की स्थिति है. मजदूरों और छोटे उद्योगों की स्थिति बहुत खराब है. ऐसे में प्रदेश के आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाए. जिसमें अर्थशास्त्र ,योजना निर्माण के विशेषज्ञों को शामिल किया जाए. इसके सुझाव के अनुरूप कदम उठाए जाएं.

सरकार बिना पंजीकृत मजदूरों को भी दे आर्थिक मदद की गारंटी

उन्होंने कहा कि बहुत सारे मजदूर परिवारों को राशन और नकदी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों का पंजीकरण न होने से उनको राहत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में सरकार बिना पंजीकृत मजदूरों को भी आर्थिक मदद की गारंटी दे. कई जगह राशन न मिलने की शिकायतें आ रही हैं. बिना राशन कार्ड धारकों को भी राशन देने की सुविधा दी जाए. राशन में चावल के साथ मूंग, दाल, तेल, नमक और मसाला भी दिया जाए. मनरेगा के मजदूरों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है यह अच्छी पहल है, लेकिन उन्हें कोई आर्थिक राहत नहीं मिली है. सरकार उनके लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करें.



लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश में आर्थिक पुनर्निर्माण टास्क फोर्स के गठन का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का तुरंत भुगतान कराया जाए और विभिन्न आपदाओं में कृषि फसलों को हुए नुकसान का तुरंत मुआवजा दिलाया जाए. उन्होंने मजदूर वर्ग के लोगों को भी मुफ्त राशन दिए जाने की मांग की है.

लखनऊ न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया पत्र.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को भेजे पत्र में कहा है कि कोरोनावायरस से उत्पन्न आपदा स्थिति में आमजन को राहत दिया जाना बेहद जरूरी है. इस आपदा के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभाव बेहद गहरे हैं. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को बकाया मूल्य का तत्काल भुगतान कराया जाना बेहद जरूरी है. पिछले दिनों प्रदेश के किसानों को ओलावृष्टि और बेमौसम की बारिश की वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे किसानों को सरकार ने मुआवजा देने का भी एलान किया, लेकिन अभी तक बहुत सारे किसानों को मुआवजा नहीं मिला है.

लखनऊ न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया पत्र.

कोरोना महामारी से घरेलू उद्योग पर पड़ा असर

सरकार ऐसे किसानों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराएं. गेहूं की कटाई के लिए सरकार ने कंबाइन मशीनों के इस्तेमाल की अनुमति दी है, लेकिन ज्यादातर मशीन के संचालक दूसरे राज्यों से आते हैं और वह अनुमति न मिलने की वजह से उत्तर प्रदेश में नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को तुरंत अनुमति दिलाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अपने साथ आर्थिक तबाही लेकर आई है, जिसका उत्तर प्रदेश के कांच उद्योग, पीतल उद्योग, कालीन उद्योग, बुनकर, फर्नीचर, चमड़े, होजरी, डेयरी, मिट्टी बर्तन, फिशरी और अन्य घरेलू उद्योग पर असर पड़ा है.

किया जाए टास्क फोर्स का गठन

उन्होंने कहा कि लाखो बुनकरों की हालत अत्यंत खराब है. देश प्रदेश में एक आर्थिक ठहराव की स्थिति है. मजदूरों और छोटे उद्योगों की स्थिति बहुत खराब है. ऐसे में प्रदेश के आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाए. जिसमें अर्थशास्त्र ,योजना निर्माण के विशेषज्ञों को शामिल किया जाए. इसके सुझाव के अनुरूप कदम उठाए जाएं.

सरकार बिना पंजीकृत मजदूरों को भी दे आर्थिक मदद की गारंटी

उन्होंने कहा कि बहुत सारे मजदूर परिवारों को राशन और नकदी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों का पंजीकरण न होने से उनको राहत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में सरकार बिना पंजीकृत मजदूरों को भी आर्थिक मदद की गारंटी दे. कई जगह राशन न मिलने की शिकायतें आ रही हैं. बिना राशन कार्ड धारकों को भी राशन देने की सुविधा दी जाए. राशन में चावल के साथ मूंग, दाल, तेल, नमक और मसाला भी दिया जाए. मनरेगा के मजदूरों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है यह अच्छी पहल है, लेकिन उन्हें कोई आर्थिक राहत नहीं मिली है. सरकार उनके लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करें.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.