लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 18 अक्टूबर को फिर लखनऊ आ रही हैं. लखनऊ के दौरे के दौरान प्रियंका गांधी 20 अक्टूबर से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर रणनीति बनाएंगी और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी. कांग्रेस की यह यात्रा पहले 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश इसमें बदलाव करना पड़ा है. अब 20 अक्टूबर से प्रदेश के चार अलग-अलग रूटों पर यह यात्रा शुरू होगी.
बता दें कि 10 अक्टूबर को बनारस में कांग्रेस की किसान न्याय रैली को संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी दिल्ली रवाना हो गई थीं. इसके बाद दूसरे दिन सुबह वे फिर लखनऊ पहुंचीं और सीधे मृतक किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होने लखीमपुर खीरी चली गईं. इसके बाद प्रियंका गांधी फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. लखीमपुर मामले को लेकर राष्ट्रपति से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका भी शामिल थीं. शनिवार को कार्यसमिति की बैठक में भी प्रियंका दिल्ली में उपस्थित रहीं और अब सोमवार से फिर से उनका लखनऊ दौरा शुरू हो जाएगा. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रियंका गांधी बताएंगी कि किन- किन रूटों से यह यात्रा निकाली जाएगी और कौन-कौन नेता इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे. पार्टी के सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी भी इन यात्राओं में हिस्सा ले सकती हैं.
इसे भी पढ़ें-फिर से बनारस बना सियासी अखाड़ा : पीएम मोदी की रैली से बीजेपी देगी प्रियंका को जवाब
उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी सप्ताह के पांच दिन लखनऊ में रहती हैं और सप्ताह के अंत में वे दिल्ली जाती हैं. लखनऊ में रहकर वे चुनावी रणनीति तैयार करती हैं, पदाधिकारियों के साथ बैठक करती हैं. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि प्रियंका की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.