लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर में दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या, भदोही में 6 वर्षीय मासूम की गला रेतकर हत्या, बस्ती में दलित बच्ची का अपहरण और बलात्कार के बाद उसकी हत्या. ऐसी कई घटनाएं हैं जो बताती हैं कि यूपी में महिलाएं और बच्चियां कितनी सुरक्षित हैं.
-
क्या यूपी के सीएम साहब ये बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्योंकि यूपी से महिलाओं के खिलाफ अपराधों की आ रही खबरें तो कह रही हैं कि यूपी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है। कई जगहों पर तो लड़कियों ने जान दे दी क्योंकि उनकी कोई सुनवाई न हुई। pic.twitter.com/LoOEPNMhNX
">क्या यूपी के सीएम साहब ये बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 17, 2020
क्योंकि यूपी से महिलाओं के खिलाफ अपराधों की आ रही खबरें तो कह रही हैं कि यूपी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है। कई जगहों पर तो लड़कियों ने जान दे दी क्योंकि उनकी कोई सुनवाई न हुई। pic.twitter.com/LoOEPNMhNXक्या यूपी के सीएम साहब ये बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 17, 2020
क्योंकि यूपी से महिलाओं के खिलाफ अपराधों की आ रही खबरें तो कह रही हैं कि यूपी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है। कई जगहों पर तो लड़कियों ने जान दे दी क्योंकि उनकी कोई सुनवाई न हुई। pic.twitter.com/LoOEPNMhNX
यूपी में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि "क्या यूपी के सीएम साहब ये बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा? क्योंकि यूपी से महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जो खबरें आ रही हैं वो बताती हैं कि यूपी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है. कई जगहों पर तो लड़कियों ने जान दे दी क्योंकि उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई."
-
यूपी की भाजपा सरकार बेटियों के लिए बुरा सपना साबित हो रही है। यूपी में बेटियों के साथ लगातार होते अपराध भाजपाई संवेदनहीनता को दर्शा रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्या भाजपा ये बताने का कष्ट करेगी कि उनको बेटियों से क्या बैर है?https://t.co/tG76yycn2t
">यूपी की भाजपा सरकार बेटियों के लिए बुरा सपना साबित हो रही है। यूपी में बेटियों के साथ लगातार होते अपराध भाजपाई संवेदनहीनता को दर्शा रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) November 17, 2020
क्या भाजपा ये बताने का कष्ट करेगी कि उनको बेटियों से क्या बैर है?https://t.co/tG76yycn2tयूपी की भाजपा सरकार बेटियों के लिए बुरा सपना साबित हो रही है। यूपी में बेटियों के साथ लगातार होते अपराध भाजपाई संवेदनहीनता को दर्शा रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) November 17, 2020
क्या भाजपा ये बताने का कष्ट करेगी कि उनको बेटियों से क्या बैर है?https://t.co/tG76yycn2t
वहीं कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया कि "यूपी की भाजपा सरकार बेटियों के लिए बुरा सपना साबित हो रही है. यूपी में बेटियों के साथ लगातार होते अपराध भाजपाई संवेदनहीनता को दर्शा रहे हैं. क्या भाजपा ये बताने का कष्ट करेगी कि उनको बेटियों से क्या बैर है?"