लखनऊः हाथरस कांड में सीबीआई द्वारा 2000 पन्नों की चार्जशीट दायर करने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. प्रदेश सरकार को घेरते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट से यह स्पष्ट हो गया है कि हाथरस में युवती के साथ आरोपियों ने पहले सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पीड़िता के साथ अन्याय करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
सबके सामने आई सच्चाई
सीबीआई चार्जशीट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता. सच्चाई एक बार फिर उभर कर सामने आई है. पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में सीबीआई की इस चार्जशीट से उन्हें बहुत खुशी मिली है.
अन्याय में प्रदेश सरकार ने नहीं छोड़ी कसर
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में सीबीआई की चार्जशीट प्रदेश की योगी सरकार, उत्तर प्रदेश पुलिस, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, हाथरस जिला अधिकारी, हाथरस जिला प्रशासन और उच्च पद पर बैठे अधिकारियों पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार ने पीड़िता के साथ अन्याय करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
हाथरस की बेटी के साथ हुआ अन्याय
उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ अन्याय इस कदर हुआ कि जिला पुलिस ने पीड़िता के परिवार को अंतिम संस्कार तक करने नहीं दिया. पुलिसकर्मियों ने ही शव को आधी रात में किरोसिन का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. यही नहीं मामले को दबाने के लिए सीनियर पुलिस ऑफिसर और प्रशासनिक अधिकारी पीड़िता के साथ हुई रेप की वारदात को छिपाते रहे.
बेटी को अलविदा तक नहीं कह सकी मांः प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि अधिकारियों ने पीड़िता के परिवार को डराया, धमकाया और उनके साथ अभद्रता भी की. हालांकि मीडिया हाथरस में हुए इस कांड की सत्यता के साथ रिपोर्ट करने की हिम्मत दिखाई. उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस ने सच्चाई को दबाने के लिए पुरजोर कोशिश की लेकिन अपने इस कृत्य में सफल न हो सकी. उन्होंने कहा कि मैं 19 वर्षीय पीड़िता की मां के साथ हुए उस अन्याय को नहीं भूल सकती जो अंतिम घड़ी में भी अपनी बेटी काे अलविदा भी नहीं कह सकी.