ETV Bharat / state

आगरा में 22 लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार: प्रियंका गांधी - सीएम योगी

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने 26 अप्रैल को आगरा के निजी चिकित्सालय में हुई घटना को लेकर पूरी तरह से सरकार को जिम्मेदार माना है.

आगरा में 22 लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार: प्रियंका गांधी
आगरा में 22 लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार: प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:58 PM IST

लखनऊ: आगरा में मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन बंद होने से 22 लोगों की मौत पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने सरकार से सवाल पूछा है कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार यही कहती रही कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, तो आगरा में ऑक्सीजन की कमी के बाद मॉकड्रिल की स्थिति क्यों और कैसे आई ? उन्होंने इस घटना पर योगी और प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया है.

'पीएम ने कभी नहीं माना कि देश में है ऑक्सीजन की कमी

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 26 अप्रैल को आगरा के निजी चिकित्सालय में जिस तरह आक्सीजन की कमी के बाद संचालकों ने मॉकड्रिल किया और उस कारण मौतें हुईं, उसके लिए पूरी तरह सरकार की लचर रणनीति और लापरवाही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की कमी स्वीकार करने को कभी तैयार नहीं हुए. बिना ऑक्सीजन की व्यवस्था के निजी चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती किए गए. आखिर संवेदनहीन सरकार घटना को दबाए रखती, लेकिन घटना जिस तरह प्रकाश में आयी है, उससे सरकार की लापरवाही का प्रमाण सबके समक्ष आया है.

  • PM: “मैंने ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी”

    CM: "ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं। कमी की अफवाह फैलाने वालों की संपत्ति जब्त होगी।"

    मंत्री: “मरीजों को जरूरत भर ऑक्सीजन दें। ज्यादा ऑक्सीजन न दें।”

    आगरा अस्पताल: "ऑक्सीजन खत्म थी। 22 मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके मॉकड्रिल की।"

    ज़िम्मेदार कौन? pic.twitter.com/DbiqtILE27

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें: Lockdown Effect : नहीं मिल पा रहे इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर, जनता हो रही परेशान

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, यह वही दो लोग हैं जो कोरोना की दूसरी लहर की गम्भीरता से मुंह मोड़कर लोगों को उनके हाल पर छोड़कर संवेदनहीनता का व्यवहार करते चले आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के ऑक्सीजन की देश में कोई कमी नहीं है वाले बयान पर प्रश्न करते हुए पूछा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं थी तो आगरा में ऑक्सीजन की कमी के चलते असमय मौतें कैसे हो गईं?

'मुख्यमंत्री बताएं हकीकत'

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि वह बताएं कि उनके राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते अव्यवस्थाओं का बोलबाला क्यों रहा ? आपकी सरकार क्या कर रही थी. जबकि, आप तो बार बार बता रहे थे कि आक्सीजन की कमी सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिये फैलाई गई अफवाह मात्र है. अगर अफवाह थी तो अब आपका सच निजी अस्पताल के संचालक का वायरल ऑडियो बता रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मॉकड्रिल करने की मजबूरी में 22 लोगों की जान चली गई.

'हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो मामले की जांच'

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी सरकार पर निशाना साधते योगी सरकार से पूछा है कि आगरा की दुःखद घटना पर सीएम मौन क्यों हैं ? वह अपनी जवाबदेही से क्यों बचना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से पूरी घटना की हाइकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच कराने की मांग की है.

लखनऊ: आगरा में मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन बंद होने से 22 लोगों की मौत पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने सरकार से सवाल पूछा है कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार यही कहती रही कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, तो आगरा में ऑक्सीजन की कमी के बाद मॉकड्रिल की स्थिति क्यों और कैसे आई ? उन्होंने इस घटना पर योगी और प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया है.

'पीएम ने कभी नहीं माना कि देश में है ऑक्सीजन की कमी

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 26 अप्रैल को आगरा के निजी चिकित्सालय में जिस तरह आक्सीजन की कमी के बाद संचालकों ने मॉकड्रिल किया और उस कारण मौतें हुईं, उसके लिए पूरी तरह सरकार की लचर रणनीति और लापरवाही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की कमी स्वीकार करने को कभी तैयार नहीं हुए. बिना ऑक्सीजन की व्यवस्था के निजी चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती किए गए. आखिर संवेदनहीन सरकार घटना को दबाए रखती, लेकिन घटना जिस तरह प्रकाश में आयी है, उससे सरकार की लापरवाही का प्रमाण सबके समक्ष आया है.

  • PM: “मैंने ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी”

    CM: "ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं। कमी की अफवाह फैलाने वालों की संपत्ति जब्त होगी।"

    मंत्री: “मरीजों को जरूरत भर ऑक्सीजन दें। ज्यादा ऑक्सीजन न दें।”

    आगरा अस्पताल: "ऑक्सीजन खत्म थी। 22 मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके मॉकड्रिल की।"

    ज़िम्मेदार कौन? pic.twitter.com/DbiqtILE27

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें: Lockdown Effect : नहीं मिल पा रहे इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर, जनता हो रही परेशान

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, यह वही दो लोग हैं जो कोरोना की दूसरी लहर की गम्भीरता से मुंह मोड़कर लोगों को उनके हाल पर छोड़कर संवेदनहीनता का व्यवहार करते चले आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के ऑक्सीजन की देश में कोई कमी नहीं है वाले बयान पर प्रश्न करते हुए पूछा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं थी तो आगरा में ऑक्सीजन की कमी के चलते असमय मौतें कैसे हो गईं?

'मुख्यमंत्री बताएं हकीकत'

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि वह बताएं कि उनके राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते अव्यवस्थाओं का बोलबाला क्यों रहा ? आपकी सरकार क्या कर रही थी. जबकि, आप तो बार बार बता रहे थे कि आक्सीजन की कमी सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिये फैलाई गई अफवाह मात्र है. अगर अफवाह थी तो अब आपका सच निजी अस्पताल के संचालक का वायरल ऑडियो बता रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मॉकड्रिल करने की मजबूरी में 22 लोगों की जान चली गई.

'हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो मामले की जांच'

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी सरकार पर निशाना साधते योगी सरकार से पूछा है कि आगरा की दुःखद घटना पर सीएम मौन क्यों हैं ? वह अपनी जवाबदेही से क्यों बचना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से पूरी घटना की हाइकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.