ETV Bharat / state

होली के बाद निजी स्कूलों ने की क्लास शुरू करने की तैयारी, निकाला है फार्मूला - लखनऊ खबर

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए हैं. 31 मार्च के बाद स्कूलों का संचालन कैसे किया जाएगा. इस पर निजी स्कूलों की ओर से मंथन शुरू कर दिया गया है. Etv  Bharat से खास बातचीत में निजी स्कूल संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने चरणबद्ध तरीके से नए सत्र की शुरुआत करने और छात्रों को स्कूल में बुलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन की बैठक कल इस संबंध में उप मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

निजी स्कूलों ने की क्लास शुरू करने की तैयारी
निजी स्कूलों ने की क्लास शुरू करने की तैयारी
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:58 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए हैं. शहर के निजी स्कूलों ने 31 मार्च के बाद स्कूलों का संचालन कैसे किया जाएगा इसको लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर Etv Bharat ने निजी स्कूल संगठन अध्यक्ष अनिल अग्रवाल से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से नए सत्र की शुरुआत की जाएगी.

निजी स्कूलों ने की क्लास शुरू करने की तैयारी


नए सत्र के लिए 3 तारीखों पर विचार
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि नया सत्र 5 अप्रैल, 12 अप्रैल या 19 अप्रैल को शुरू किया जाए, इन तथ्यों पर विचार किया जा रहा. अभी 3 चरणों में स्कूल शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में सीनियर कक्षाओं के छात्रों को बुलाया जाएगा दूसरे चरण में करीब 1 सप्ताह बाद जूनियर क्लासेज के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. वहीं तीसरे और अंतिम चरण में प्राइमरी और प्री प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

एसोसिएशन ने दिया यह भी सुझाव
संगठन पहले दिन ऑनलाइन और दूसरे दिन ऑफलाइन क्लास कराने पर भी विचार कर रहा है. अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके तहत, 50% बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा पहले दिन जो बच्चे ऑनलाइन क्लास करेंगे उन्हें अगले दिन ऑफलाइन क्लास करने का मौका मिलेगा.


31 तक बंद है स्कूल, ऑनलाइन क्लासेस जारी


प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 31 मार्च तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. हालांकि इस दौरान स्कूलों में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं होती रहेंगी. साथ ही, बच्चों की स्कूली पढ़ाई का नुकसान न हो इसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने की भी अनुमति दी गई है.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए हैं. शहर के निजी स्कूलों ने 31 मार्च के बाद स्कूलों का संचालन कैसे किया जाएगा इसको लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर Etv Bharat ने निजी स्कूल संगठन अध्यक्ष अनिल अग्रवाल से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से नए सत्र की शुरुआत की जाएगी.

निजी स्कूलों ने की क्लास शुरू करने की तैयारी


नए सत्र के लिए 3 तारीखों पर विचार
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि नया सत्र 5 अप्रैल, 12 अप्रैल या 19 अप्रैल को शुरू किया जाए, इन तथ्यों पर विचार किया जा रहा. अभी 3 चरणों में स्कूल शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में सीनियर कक्षाओं के छात्रों को बुलाया जाएगा दूसरे चरण में करीब 1 सप्ताह बाद जूनियर क्लासेज के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. वहीं तीसरे और अंतिम चरण में प्राइमरी और प्री प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

एसोसिएशन ने दिया यह भी सुझाव
संगठन पहले दिन ऑनलाइन और दूसरे दिन ऑफलाइन क्लास कराने पर भी विचार कर रहा है. अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके तहत, 50% बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा पहले दिन जो बच्चे ऑनलाइन क्लास करेंगे उन्हें अगले दिन ऑफलाइन क्लास करने का मौका मिलेगा.


31 तक बंद है स्कूल, ऑनलाइन क्लासेस जारी


प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 31 मार्च तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. हालांकि इस दौरान स्कूलों में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं होती रहेंगी. साथ ही, बच्चों की स्कूली पढ़ाई का नुकसान न हो इसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने की भी अनुमति दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.