ETV Bharat / state

निजी स्कूलों का दावा, 60 फीसदी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार - लखनऊ खबर

प्रदेश भर में 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. राजधानी के निजी स्कूलों के प्रबंधनों का दावा है कि करीब 60% अभिभावकों की ओर से बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति दे दी गई है.

निजी स्कूलों का दावा
निजी स्कूलों का दावा
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:36 AM IST

लखनऊ: प्रदेश भर में 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ के स्कूलों में बच्चों को बेजने के लिए अभिभावक की सहमति मांगी जा रही थी. जिस पर निजी स्कूलों प्रबंधनों ने करीब 60% अभिभावकों की ओर से बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति मिलने का दावा किया है.

निजी स्कूलों का दावा
निजी स्कूलों का दावा

निजी स्कूलों का दावा
अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि अधिकांश स्कूलों में 60 से 70 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावकों की सहमति पहुंच गई है. सेंट जोसेफ में 75 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावकों की सहमति आ गयी है. अवध कॉलेजिएट के संस्थापक सर्वजीत सिंह ने बताया कि उनके यहां कक्षा 4 और 5 के लिए अभिभावकों की सहमति 85 प्रतिशत को भी पार कर गई है. जबकि कक्षा एक, दो और तीन के लिए 55 फ़ीसदी से ज्यादा अभिभावकों ने सहमति दी है.

सीपी सिंह फाउंडेशन के लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रवक्ता जितेंद्र ने बताया कि करीब 60 फीसदी अभिभावकों ने बच्चों को भेजने की सहमति दे दी है. लखनऊ पब्लिक कॉलेज ने भी 50 फीसदी अभिभावकों का दावा किया है. सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि सभी शाखाओं में 45 से 55 फीसदी से ज्यादा अभिभावकों की सहमति मिली है. डीपीएस एल्डिको, जानकीपुरम, इंदिरानगर ने भी 50 फीसदी तक सहमति मिलने का दावा किया है. अब शासन की ओर से एक एसओपी होगी जिसके आधार पर ही कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

लखनऊ: प्रदेश भर में 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ के स्कूलों में बच्चों को बेजने के लिए अभिभावक की सहमति मांगी जा रही थी. जिस पर निजी स्कूलों प्रबंधनों ने करीब 60% अभिभावकों की ओर से बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति मिलने का दावा किया है.

निजी स्कूलों का दावा
निजी स्कूलों का दावा

निजी स्कूलों का दावा
अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि अधिकांश स्कूलों में 60 से 70 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावकों की सहमति पहुंच गई है. सेंट जोसेफ में 75 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावकों की सहमति आ गयी है. अवध कॉलेजिएट के संस्थापक सर्वजीत सिंह ने बताया कि उनके यहां कक्षा 4 और 5 के लिए अभिभावकों की सहमति 85 प्रतिशत को भी पार कर गई है. जबकि कक्षा एक, दो और तीन के लिए 55 फ़ीसदी से ज्यादा अभिभावकों ने सहमति दी है.

सीपी सिंह फाउंडेशन के लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रवक्ता जितेंद्र ने बताया कि करीब 60 फीसदी अभिभावकों ने बच्चों को भेजने की सहमति दे दी है. लखनऊ पब्लिक कॉलेज ने भी 50 फीसदी अभिभावकों का दावा किया है. सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि सभी शाखाओं में 45 से 55 फीसदी से ज्यादा अभिभावकों की सहमति मिली है. डीपीएस एल्डिको, जानकीपुरम, इंदिरानगर ने भी 50 फीसदी तक सहमति मिलने का दावा किया है. अब शासन की ओर से एक एसओपी होगी जिसके आधार पर ही कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.