लखनऊः कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट के बाद गुरुवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे लोहिया संस्थान निरीक्षण के लिए पहुंचे. प्रमुख सचिव ने वार्ड का निरीक्षण कर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान संस्थान में कोरोना वायरस से बचने के तमाम उपाय और आइसोलेटेड वार्ड आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली.
कोरोना वायरस से बचने के तमाम उपाय उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं. इस बीमारी को लेकर अस्पतालों में परिस्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है. यह भी आदेश दिया गया है कि मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए जाए.
पढ़ें- नोएडा: ARTO विभाग का स्कूली बसों के खिलाफ 'विशेष अभियान'
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए लोहिया संस्थान में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड संस्थान के अस्पताल ब्लॉक की इमरजेंसी के सामने के वार्ड में बनाया गया है. संस्थान प्रशासन ने इस वार्ड में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात कर दिया है. जांच और अन्य जरूरी संसाधन जुटाए गए हैं.
तमाम प्रयास चिकित्सा संस्थानों में कोरोना वायरस से बचने के लिए किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोहिया संस्थान प्रशासन ने डॉक्टर व स्टाफ को लगाया है. 12 नर्स और 6 वार्ड बॉय की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 2 वेंटीलेटर भी लगाए गए हैं, ताकि जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सके.
रजनीश दुबे , प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं शिक्षा