ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री को जवाब देने के लिए रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे यूपी के सांसद, राजनाथ सिंह देंगे सीडी

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवालों का जवाब देना होगा. 31 जुलाई से सांसदों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद शुरू होने जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के लिए 31 जुलाई और 2 अगस्त की तारीख फाइनल की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:21 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए यूपी में भाजपा के 64 सांसद तैयारी कर रहे हैं. सभी अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर डेटा संकलन करवा रहे हैं. ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्तुतिकरण करेंगे. सबसे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी नौ साल की उपलब्धियों को लेकर एक सीडी लांच करवा रहे हैं. उनके छोटे पुत्र नीरज सिंह का यह आयोजन शनिवार की शाम को लखनऊ में होगा. जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्य अतिथि होंगे.

यूपी के सांसदों से प्रधानमंत्री का संवाद.
यूपी के सांसदों से प्रधानमंत्री का संवाद.



PM मोदी और रक्षा मंत्री/सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह द्वारा नौ वर्षों में कराए गए कार्यों पर आधारित सीडी का विमोचन किया जाएगा. इस दौरान लघु फिल्म का प्रसारण होगा. पद्मश्री विभूतियों का सम्मान कार्यक्रम 29 जुलाई को CMS ऑडिटोरियम (LDA) में आयोजित होगा. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आदि गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह हैं.

यूपी के सांसदों से प्रधानमंत्री का संवाद.
यूपी के सांसदों से प्रधानमंत्री का संवाद.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 66 सांसद हैं. 2019 में भाजपा ने 64 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. बाद में आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के नतीजे भी भाजपा के पक्ष में रहे थे. इस तरह से प्रधानमंत्री 66 सांसदों से मुखातिब होंगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई को पश्चिम, ब्रज और बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी सांसदों से संवाद करेंगे. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मौजूद रहेंगे. इसके बाद में उत्तर प्रदेश के सांसद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब होंगे. जिसके लिए दो अगस्त की तारीख को तय किया गया है. दो अगस्त को वे काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के सांसदों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और महेन्द्र नाथ पांडेय मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Review Meet : सीएम योगी ने बुंदेलखंड और पूर्वांचल विकास निधि के उपयोग के बारे में दिए दिशा निर्देश

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए यूपी में भाजपा के 64 सांसद तैयारी कर रहे हैं. सभी अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर डेटा संकलन करवा रहे हैं. ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्तुतिकरण करेंगे. सबसे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी नौ साल की उपलब्धियों को लेकर एक सीडी लांच करवा रहे हैं. उनके छोटे पुत्र नीरज सिंह का यह आयोजन शनिवार की शाम को लखनऊ में होगा. जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्य अतिथि होंगे.

यूपी के सांसदों से प्रधानमंत्री का संवाद.
यूपी के सांसदों से प्रधानमंत्री का संवाद.



PM मोदी और रक्षा मंत्री/सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह द्वारा नौ वर्षों में कराए गए कार्यों पर आधारित सीडी का विमोचन किया जाएगा. इस दौरान लघु फिल्म का प्रसारण होगा. पद्मश्री विभूतियों का सम्मान कार्यक्रम 29 जुलाई को CMS ऑडिटोरियम (LDA) में आयोजित होगा. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आदि गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह हैं.

यूपी के सांसदों से प्रधानमंत्री का संवाद.
यूपी के सांसदों से प्रधानमंत्री का संवाद.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 66 सांसद हैं. 2019 में भाजपा ने 64 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. बाद में आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के नतीजे भी भाजपा के पक्ष में रहे थे. इस तरह से प्रधानमंत्री 66 सांसदों से मुखातिब होंगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई को पश्चिम, ब्रज और बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी सांसदों से संवाद करेंगे. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मौजूद रहेंगे. इसके बाद में उत्तर प्रदेश के सांसद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब होंगे. जिसके लिए दो अगस्त की तारीख को तय किया गया है. दो अगस्त को वे काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के सांसदों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और महेन्द्र नाथ पांडेय मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Review Meet : सीएम योगी ने बुंदेलखंड और पूर्वांचल विकास निधि के उपयोग के बारे में दिए दिशा निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.