लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को लखनऊ में धूमधाम रहेगी. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री के जीवन पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन भी राजधानी में किया जा रहा है. जिसमें बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का सेवा पखवाड़ा भी आज से ही शुरू हो रहा है. यह सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन के विविध पहलुओं से परिचय कराती एक छाया चित्र प्रदर्शनी 'कहानी भारत मां के सच्चे सपूत की' का अवलोकन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सैटर्न हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, पूर्वाह्न 10:30 बजे से होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और हस्तशिल्प पुरस्कार वितरण समारोह एवं फ्लैटिड फैक्ट्री का शिलान्यास भी किया जाएगा.
17 सितंबर को भाजपा लखनऊ महानगर युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न अस्पतालों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
1) डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की उपस्थिति में प्रातः 9:00 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में
2) विधायक आशुतोष टंडन एवं डॉक्टर नीरज बोरा की उपस्थिति में प्रातः 11:00 मेडिकल कॉलेज
3) महानगर अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा की उपस्थिति में अपराह्न 1:00 बजे झलकारी बाई अस्पताल में.
इसे भी पढे़ं- PM MODI BIRTHDAY: पीएम और काशी के सांसद को पसंद है छोटी काशी की सेपूबड़ी, अटल की तरह मोदी को भी हिमाचल से स्नेह