ETV Bharat / state

UP Vegetable Price : जान‍िए सहालग में भी क्यों नहीं बढ़े सब्जियों के दाम, यह है वजह

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 7:02 AM IST

मंडी में से इन दिनों टमाटर, मटर, कद्दू के दाम आधे (UP Vegetable Price) हो गए हैं, साथ ही अन्य सब्जियां भी सस्ती हुई हैं. इस साल सहालग का असर भी सब्जियों पर बेअसर रहा. आइये जानते हैं (25 फरवरी) शनिवार को क्या रहे मंडी में सब्जियों के दाम.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : इस साल सहालग का असर सब्जियों पर बेअसर रहा. मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम में गिरावट आई है. इनमें कद्दू, टमाटर, मटर सहित अन्य सब्जियां शामिल हैं. कई सब्जियों के दाम घटकर आधे रह गए हैं. करेला, लौकी व लहसुन के दामों में कमी नहीं आई है. कारोबारियों के अनुसार, मंडी में आवक अच्छी है. इससे सब्जियों के दाम लगातार कम हो रहे हैं. आगे भी इनके भाव में गिरावट का रुख रहेगा. कई दिन से थोक मंडी में सब्जियों की आवक तेज हो गई है. उत्पादन अच्छा होने से थोक मंडी में कई सब्जी आधे दाम में बिक रही हैं. इनमें बंद गोभी, कद्दू, टमाटर, गोभी हरे पत्ते वाली सब्जियां शामिल हैं. मंडी में शहर के आस-पास के गांवों से भी सब्जियां आ रही हैं. जब आवक कम ज्यादा होती है तो सब्जियों के दाम में उतार चढ़ाव आने लगता है. आइये जानते हैं सहालग में भी क्यों नहीं बढ़े सब्जियों के दाम.



दुबग्गा फल एवं थोक सब्जी मंडी के आढ़ती शाहनवाज हुसैन बताते हैं कि 'अब भाव लंबे समय तक सामान्य रहेंगे. अन्य मंडियों में भी माल धड़ाधड़ गिरने लगा है. लोकल हरी सब्जियाें का बाजार खुल चुका है. आगामी दिनों में भाव और कम होंगे. अब भाव लगातार घटने के साथ ही स्थिर रहेंगे.'

सब्जियों के ये भाव प्रति किलो में हैं : मटर 12 रुपये, करेला 70 रुपये किलो, पालक 18 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 65 रुपये किलो, गाजर 8 रुपये किलो, शिमला मिर्च 16 रुपये किलो, आलू (नया) 70 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 4 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 8 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 22 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 150 रुपये किलो और नीबू 60 रुपये किलो, तरोई 40 रुपये किलो बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : News of Lucknow: केजीएमयू से नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन की स्वास्थ्य सेवा यात्रा रवाना

लखनऊ : इस साल सहालग का असर सब्जियों पर बेअसर रहा. मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम में गिरावट आई है. इनमें कद्दू, टमाटर, मटर सहित अन्य सब्जियां शामिल हैं. कई सब्जियों के दाम घटकर आधे रह गए हैं. करेला, लौकी व लहसुन के दामों में कमी नहीं आई है. कारोबारियों के अनुसार, मंडी में आवक अच्छी है. इससे सब्जियों के दाम लगातार कम हो रहे हैं. आगे भी इनके भाव में गिरावट का रुख रहेगा. कई दिन से थोक मंडी में सब्जियों की आवक तेज हो गई है. उत्पादन अच्छा होने से थोक मंडी में कई सब्जी आधे दाम में बिक रही हैं. इनमें बंद गोभी, कद्दू, टमाटर, गोभी हरे पत्ते वाली सब्जियां शामिल हैं. मंडी में शहर के आस-पास के गांवों से भी सब्जियां आ रही हैं. जब आवक कम ज्यादा होती है तो सब्जियों के दाम में उतार चढ़ाव आने लगता है. आइये जानते हैं सहालग में भी क्यों नहीं बढ़े सब्जियों के दाम.



दुबग्गा फल एवं थोक सब्जी मंडी के आढ़ती शाहनवाज हुसैन बताते हैं कि 'अब भाव लंबे समय तक सामान्य रहेंगे. अन्य मंडियों में भी माल धड़ाधड़ गिरने लगा है. लोकल हरी सब्जियाें का बाजार खुल चुका है. आगामी दिनों में भाव और कम होंगे. अब भाव लगातार घटने के साथ ही स्थिर रहेंगे.'

सब्जियों के ये भाव प्रति किलो में हैं : मटर 12 रुपये, करेला 70 रुपये किलो, पालक 18 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 65 रुपये किलो, गाजर 8 रुपये किलो, शिमला मिर्च 16 रुपये किलो, आलू (नया) 70 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 4 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 8 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 22 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 150 रुपये किलो और नीबू 60 रुपये किलो, तरोई 40 रुपये किलो बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : News of Lucknow: केजीएमयू से नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन की स्वास्थ्य सेवा यात्रा रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.