ETV Bharat / state

Price of Green Vegetables in Lucknow : करेला और भिंडी बिगाड़ रही खाने का स्वाद, जानें आज किस भाव में बिकी हरी सब्जियां - Bitter gourd and okra prices

सब्जियों की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. थोक मंडी के व्यापारियों के अनुसार सहालग शुरू होने और क्षेत्रीय किसानों की फसल मंडी में कम आने से कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके असर स्थानीय बाजार (Price of Green Vegetables in Lucknow) में बिकने वाली सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ रहा है.

c
c
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:38 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में इन दिनों सब्जियों की कीमतों से किचन का बजट बिगड़ गया है. करेले और भिंडी के दामों ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है. महंगाई के चलते तरोई मंडियों और बाजार में दिखना ही बंद हो गई है. व्यापरियों का कहना है कि आने वाले दिनों में दामों में और तेजी देखने को मिलेगी. मंडियों में कुछ समय तक नरमी के बाद एक बार फिर से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं. जिससे आम व खास दोनों वर्ग के लोग परेशान हैं. करेला के बाद अब भिंड़ी का स्वाद भी लोगों को कड़वा लगने लगा है.

बीते 10 दिनों में अचानक सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी से आम और खास दोनों वर्ग के लोग परेशान हैं. 40 रुपये किलो मटर, 30 रुपया किलो बैगन के दाम सुन कर ही मंडी पहुंच रहे लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. इस समय बाजार में करेला 60 से 70 रुपया किलो और भिंडी 120 रुपये किलो बिक रही है. हर सब्जी के स्वाद में तीखापन लाने के काम आने वाली मिर्च की कीमत सब्जियों के स्वाद को फीका कर दे रही है. बाजार में हरी मिर्च 50 रुपये किलो और खीरे की कीमत 30 रुपये किलो तक पहुंच गई है. सब्जी व्यवसायियों की मानें तो आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में अभी और उछाल आने के आसार हैं.


वर्तमान में मंडी का थोक भाव : मटर 20 रुपये, करेला 40 रुपये, पालक 20 रुपये, खीरा 15 रुपये, भिंडी 80 रुपये, गाजर 15 रुपये, शिमला मिर्च 25 रुपये, आलू (नया) 8 रुपये, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 25 रुपये, मिर्ची 30 रुपये, प्याज 20 रुपये, लहसुन 40 रुपये, बैंगन (भांटा) 25 रुपये, पत्तागोभी 10 रुपये, सेम 20 रुपये, कद्दू 10 रुपये, लौकी 20 रुपये, परवल 30 रुपये और नीबू 25 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : Daily Love Rashifal : आज लव लाइफ में ये रशियां रहें सावधान, लव-पार्टनर की फीलिंग्स का करें सम्मान

लखनऊ : प्रदेश में इन दिनों सब्जियों की कीमतों से किचन का बजट बिगड़ गया है. करेले और भिंडी के दामों ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है. महंगाई के चलते तरोई मंडियों और बाजार में दिखना ही बंद हो गई है. व्यापरियों का कहना है कि आने वाले दिनों में दामों में और तेजी देखने को मिलेगी. मंडियों में कुछ समय तक नरमी के बाद एक बार फिर से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं. जिससे आम व खास दोनों वर्ग के लोग परेशान हैं. करेला के बाद अब भिंड़ी का स्वाद भी लोगों को कड़वा लगने लगा है.

बीते 10 दिनों में अचानक सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी से आम और खास दोनों वर्ग के लोग परेशान हैं. 40 रुपये किलो मटर, 30 रुपया किलो बैगन के दाम सुन कर ही मंडी पहुंच रहे लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. इस समय बाजार में करेला 60 से 70 रुपया किलो और भिंडी 120 रुपये किलो बिक रही है. हर सब्जी के स्वाद में तीखापन लाने के काम आने वाली मिर्च की कीमत सब्जियों के स्वाद को फीका कर दे रही है. बाजार में हरी मिर्च 50 रुपये किलो और खीरे की कीमत 30 रुपये किलो तक पहुंच गई है. सब्जी व्यवसायियों की मानें तो आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में अभी और उछाल आने के आसार हैं.


वर्तमान में मंडी का थोक भाव : मटर 20 रुपये, करेला 40 रुपये, पालक 20 रुपये, खीरा 15 रुपये, भिंडी 80 रुपये, गाजर 15 रुपये, शिमला मिर्च 25 रुपये, आलू (नया) 8 रुपये, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 25 रुपये, मिर्ची 30 रुपये, प्याज 20 रुपये, लहसुन 40 रुपये, बैंगन (भांटा) 25 रुपये, पत्तागोभी 10 रुपये, सेम 20 रुपये, कद्दू 10 रुपये, लौकी 20 रुपये, परवल 30 रुपये और नीबू 25 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : Daily Love Rashifal : आज लव लाइफ में ये रशियां रहें सावधान, लव-पार्टनर की फीलिंग्स का करें सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.