लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फ्लीट को गुजारने के लिए ट्रैफिक रोके जाने के कराण जाम में फंसकर बीते शुक्रवार को कानपुर में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस सतर्क हो गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान राजधानी में यातायात सुगम हो और लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. लखनऊ पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि यदि आपको ऑफिस, अस्पताल या किसी अन्य इमरजेंसी काम से निकलना है तो 1 घंटे पहले घर से निकलें. यदि आप इमरजेंसी की स्थिति में जाम में फंस जाएं तो घबराएं नहीं. लखनऊ पुलिस ने रूट डायवर्जन के कारण जाम में फंसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इन नंबरों पर करें फोन
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर लखनऊ में सोमवार और मंगलवार को रूट डायवर्जन रहेगा. ऐसे में ट्रैफिक जाम में फंसने पर एम्बुलेंस और अन्य वाहनों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं. जाम में फंसने पर आप 6389304141, 6389304242, 9454405155 पर मदद के लिए फोन कर सकते हैं. सोमवार सुबह 9 बजे से राजधानी में रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू होगी.
राष्ट्रपति की फ्लीट का हुआ रिहर्सल
सोमवार को दोपहर 11:50 पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने का कार्यक्रम है. वह चारबाग पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से उतर कर सीधे राजभवन जाएंगे. इसके लिए रविवार को रिहर्सल किया गया. इसमें 19 गाड़ियों को शामिल किया गया था. हर गाड़ी पर नंबर दिए गए थे और नाम तक लिखा था. हालांकि सोमवार को जो फ्लीट राष्ट्रपति को लेने जाएगी उसमें 50 से ज्यादा गाड़ियां शामिल होंगी. बता दें कि राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल को देखते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें चारबाग रेलवे स्टेशन से लेने के लिए जाएंगे.
सोमवार को छोटे वाहनों के लिए ऐसे रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था
1. चारबाग रविन्द्रालय तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चारबाग छोटी लाइन तिराहे से बाएं होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
2. चारबाग रेलवे स्टेशन आरक्षण केन्द्र (स्कूटर स्टैण्ड) तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा.
3. चारबाग रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको को ओर वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चारबाग लाटूश रोड तिराहा, छोटी लाइन तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
4. चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे कैब-वे तिराहे से सामान्य यातायात चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात छोटी लाइन तिराहा, नत्था होटल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
5. बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
6. डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
सोमवार को भारी बड़े वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था
1. आलमबाग, मवैया, नत्था होटल, चारबाग, लाटूश रोड तिराहे से वाहन (रोडवेज सिटी बसें) रविन्द्रालय तिराहे से केकेसी तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगी. इन्हें बांसमण्डी चौराहा या मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा.
2. हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज की तरफ से आने वाले वाहन (रोडवेज और सिटी बसें) राणाप्रताप चौराहे से केकेसी, रविन्द्रालय चारबाग की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह राणाप्रताप चौराहे से बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, लाटूश रोड तिराहा, नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
3. कुंवर जगदीश (यदुनाथ चैक) चौराहे से लोको, केकेसी, रविन्द्रालय चारबाग तिराहे एवं करियप्पा मार्ग, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, राजभवन की ओर वाहन (रोडवेज सिटी बसें) नहीं जा सकेंगे. इन्हें फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैया या बंगलाबाजार, तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जाना होगा.
4. करियप्पा चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन (रोडवेज सिटी बसें) छप्पन भोग चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
5. अहिमामऊ, शहीदपथ पुल चौराहे से कटाईपुल चौराहे की ओर आने वाले बड़े वाहन (रोडवेज सिटी बसें) लालबत्ती चौराहा, बन्दरियाबाग, राजभवन, कैण्ट की ओर नहीं जा सकेंगे. बल्कि यह अहिमामऊ चौराहे से शहीद पथ होते हुए उतरेठिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार, आलमबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
6. बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज सिटी बसें) राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे. बल्कि ये लालबत्ती चैराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
7. हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज सिटी बसें) डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, ये सिकन्दरबाग चौराहा या रॉयल होटल चौराहे की तरफ से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
8. गांधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी. बल्कि यह दैनिक जागरण, सिकन्दरबाग चौराहे से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
9. पाॅलीटेक्निक चौराहे से रोडवेज सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समतामूलक चौराहे, गांधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
10. कमता, शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन (रोडवेज सिटी बसें) न्यू हाईकोर्ट मोड़ (सर्विस रोड) की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि सुषमा हॉस्पिटल, पाॅलीटेक्निक चौराहे या विजयीपुर अण्डरपास, शहीदपथ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.
29 जून को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक छोटे वाहनों का डायवर्जन
1. बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
2. डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
3. हजरतगंज चैराहे से सामान्य यातायात विधानसभा के सामने, लोकभवन, राॅयल होटल चैराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेफेयर तिराहा या पार्क रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
4. राॅयल होटल चौराहे से सामान्य यातायात विधानसभा के सामने, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेाग, बल्कि यह यातायात सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री, लालबत्ती चौराहा या हुसैनगंज होकर अपेन गन्तव्य को जा सकेगा.
5. लालबाग सुपर मार्केट चौराहे से सामान्य यातायात लोकभवन गेट नं 0-07, 08, राॅयल होटल चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात लालबाग चौराहा या डाॅक्टर सूजा रोड, हुसैनगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
6. अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह तिराहे से दाहिने होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
भारी-बड़े वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था
1. कुंवर जगदीश (यदुनाथ चौक) चौराहे से करियप्पा, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, राजभवन, कटाईपुल, अहिमामऊ की ओर वाहन (रोडवेज सिटी बसें) नहीं जा सकेंगे बल्कि यह केकेसी, हुसैनगंज, हजरतगंज, सिकन्दरबाग या बंगलाबाजार, तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
2. अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से कटाईपुल चौराहे की ओर आने वाले बड़े वाहन (रोडवेज सिटी बसें) लालबत्ती चैराहा, बन्दरियाबाग, राजभवन, शहीद पथ होते हुये अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह अहिमामऊ चौराहे से दाहिने शहीद पथ पर चढ़कर गोमतीनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
3. बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज सिटी बसें) राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
4. हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज सिटी बसें) डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा या रॉयल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
5. गांधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह दैनिक जागरण, सिकन्दरबाग चौराहा, चिरैयाझील, कैसरबाग, हुसैनगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
6. केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से रोडवेज सिटी बसें हुसैनगंज, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह बसें लोको चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से बाएं कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
7. पाॅलिटेक्निक चौराहे से रोडवेज सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समतामूलक चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, सिकन्दरबाग चौराहा, चिरैयाझील, कैसरबाग, हुसैनगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
8. कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन (रोडवेज सिटी बसें) अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह सुषमा हॉस्पिटल, पाॅलिटेक्निक चौराहा या मटियारी इन्दिरा नहर पुल, बाराबंकी, हैदरगढ़ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
9. कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटिबगिया, मोहान रोड़, बुद्वेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.
10. शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ शहीद पथ या अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
11. बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे, अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं आ सकेंगे बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्वेश्वर चौराहे) से मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
12. रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा से पीजीआई, उतरेठिया शहीदपथ की ओर नहीं आ सकेंगें, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
13. सुलतानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नहीं आ सकेंगे बल्कि यह वाहन हैदरगढ़, बाराबंकी या मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
14. आवागमन के दौरान आवागमन मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन-ठेले-खोमचे आदि नहीं रहेंगे.