ETV Bharat / state

देश की जनता को गुमराह करना चाहती है भाजपाः ओमप्रकाश राजभर - ओमप्रकाश राजभर की बैठक

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लेकर सियासी दल अपनी बिसात बिछाने में लग गए हैं. इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (suheldev bharatiya samaj party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) ने राजधानी लखनऊ (lucknow) में बैठक की.

लखनऊ:
लखनऊ:
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:08 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक शुरू हो गई है. 2022 के विधानसभा चुनाव (up election 2022) की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल अपना गुणा-गणित लगा रहे हैं. यही कारण है कि राजधानी लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. जहां भारतीय जनता पार्टी दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बैठक कर रही है, सपा ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने पदाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (suheldev bharatiya samaj party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) ने भी राजधानी लखनऊ में आज (शुक्रवार) भागीदारी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की.



52 प्रतिशत हैं पिछड़े
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 52% आबादी पिछड़ों की है. पिछड़ों को गुमराह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार ड्रामा कर रही है. आज प्रदेश की जनता महंगाई से जूझ रही है पर सरकार जनता का ध्यान भटकाने में लगी है.

ओमप्रकाश राजभर से खास बातचीत.



स्वास्थ्य की व्यवस्था के बजाए चुनाव की व्यवस्था में लगी भाजपा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा था और पूरे प्रदेश में ना लोगों को अस्पतालों में बेड मिल पा रहे थे, ना ही ऑक्सीजन व वेंटिलेटर. उस समय यह सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार करने के बजाय चुनाव की व्यवस्था करने में लगी हुई थी. बिहार, पश्चिम बंगाल का चुनाव कर रही थी और प्रदेश की जनता लगातार मर रही थी.

पुलवामा जैसी घटना करवा सकती है भाजपा
भाजपा पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब बिहार में एक एक्टर मरता है तो उस घटना की सीबीआई जांच कराई जाती है और पुलवामा में जब 300 किलोग्राम आरडीएक्स आ जाता है तो उसकी जांच के लिए ना तो कोई कमेटी गठित होती है और ना ही कभी भाजपा इस पर बैठक करती है. ऐसे में आने वाले चुनाव के समय भी भारतीय जनता पार्टी पुलवामा जैसी घटना करा सकती है.

भाजपा के ब्लड में है झूठ बोलना
ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के ब्लड में झूठ बोलना है. भाजपा के सारे नेता झूठे हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं तो ऐसे में प्रदेश के नेताओं के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. नरेंद्र मोदी सभी को झूठ बोलना सिखा रहे हैं. आने वाले चुनाव में दलित पिछड़े अल्पसंख्यक को या लोग गुमराह करना चाहते हैं पर अब यह लोग इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.

केशव के नेतृत्व में 2017 में लड़ी थी भाजपा
ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा था और चुनाव जीतने के बाद आए आयातित लोगों को मुख्यमंत्री बना दिया गया. आज 69000 शिक्षक अपनी भर्ती की बाट जोह रहे हैं. इसके साथ ही बांदा में कृषि विभाग में जिस तरह से 15 में से 11 एक जाति विशेष के लोगों को नौकरी दी गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि सबका साथ सबका विकास करने की बात करने वाली भाजपा अपनों का विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चेहरा दिखाकर वोट लेने वाली पार्टी है.

सपा-बसपा का भी स्वागत
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सहयोगी मोर्चा में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर यदि सपा-बसपा भी हमारे साथ आना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को राजभर, बिंद, प्रजापति, निषाद, पाल समाज के लोगों का वोट मिला और 100 में से 65% वोट हमारे पास हैं, जबकि 35% वोटों में बटवारा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डूबती नाव है. इसे डूबने से बचाने के लिए दबे कारतूस लाए जा रहे हैं और जितने भी लोग दिल्ली की परिक्रमा कर रहे हैं, वह मंत्री बनने के लिए दरबार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः चोरी का शुभ मुहूर्त: गिरफ्तार चोरों ने बताया ये प्लान, खबर पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान

कभी भाजपा में थे राजभर
बताते चलें कि कभी भाजपा गठबंधन के साथ ही रहे ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा से बगावत की थी. इसके बाद भाजपा ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. इसके बाद लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर रहते हैं. ओमप्रकाश राजभर, ओवैसी के साथ 10 छोटे दलों के साथ मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में आ रहे हैं. इसी को लेकर आज राजधानी लखनऊ में बैठक भी कर रहे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक शुरू हो गई है. 2022 के विधानसभा चुनाव (up election 2022) की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल अपना गुणा-गणित लगा रहे हैं. यही कारण है कि राजधानी लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. जहां भारतीय जनता पार्टी दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बैठक कर रही है, सपा ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने पदाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (suheldev bharatiya samaj party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) ने भी राजधानी लखनऊ में आज (शुक्रवार) भागीदारी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की.



52 प्रतिशत हैं पिछड़े
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 52% आबादी पिछड़ों की है. पिछड़ों को गुमराह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार ड्रामा कर रही है. आज प्रदेश की जनता महंगाई से जूझ रही है पर सरकार जनता का ध्यान भटकाने में लगी है.

ओमप्रकाश राजभर से खास बातचीत.



स्वास्थ्य की व्यवस्था के बजाए चुनाव की व्यवस्था में लगी भाजपा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा था और पूरे प्रदेश में ना लोगों को अस्पतालों में बेड मिल पा रहे थे, ना ही ऑक्सीजन व वेंटिलेटर. उस समय यह सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार करने के बजाय चुनाव की व्यवस्था करने में लगी हुई थी. बिहार, पश्चिम बंगाल का चुनाव कर रही थी और प्रदेश की जनता लगातार मर रही थी.

पुलवामा जैसी घटना करवा सकती है भाजपा
भाजपा पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब बिहार में एक एक्टर मरता है तो उस घटना की सीबीआई जांच कराई जाती है और पुलवामा में जब 300 किलोग्राम आरडीएक्स आ जाता है तो उसकी जांच के लिए ना तो कोई कमेटी गठित होती है और ना ही कभी भाजपा इस पर बैठक करती है. ऐसे में आने वाले चुनाव के समय भी भारतीय जनता पार्टी पुलवामा जैसी घटना करा सकती है.

भाजपा के ब्लड में है झूठ बोलना
ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के ब्लड में झूठ बोलना है. भाजपा के सारे नेता झूठे हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं तो ऐसे में प्रदेश के नेताओं के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. नरेंद्र मोदी सभी को झूठ बोलना सिखा रहे हैं. आने वाले चुनाव में दलित पिछड़े अल्पसंख्यक को या लोग गुमराह करना चाहते हैं पर अब यह लोग इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.

केशव के नेतृत्व में 2017 में लड़ी थी भाजपा
ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा था और चुनाव जीतने के बाद आए आयातित लोगों को मुख्यमंत्री बना दिया गया. आज 69000 शिक्षक अपनी भर्ती की बाट जोह रहे हैं. इसके साथ ही बांदा में कृषि विभाग में जिस तरह से 15 में से 11 एक जाति विशेष के लोगों को नौकरी दी गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि सबका साथ सबका विकास करने की बात करने वाली भाजपा अपनों का विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चेहरा दिखाकर वोट लेने वाली पार्टी है.

सपा-बसपा का भी स्वागत
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सहयोगी मोर्चा में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर यदि सपा-बसपा भी हमारे साथ आना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को राजभर, बिंद, प्रजापति, निषाद, पाल समाज के लोगों का वोट मिला और 100 में से 65% वोट हमारे पास हैं, जबकि 35% वोटों में बटवारा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डूबती नाव है. इसे डूबने से बचाने के लिए दबे कारतूस लाए जा रहे हैं और जितने भी लोग दिल्ली की परिक्रमा कर रहे हैं, वह मंत्री बनने के लिए दरबार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः चोरी का शुभ मुहूर्त: गिरफ्तार चोरों ने बताया ये प्लान, खबर पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान

कभी भाजपा में थे राजभर
बताते चलें कि कभी भाजपा गठबंधन के साथ ही रहे ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा से बगावत की थी. इसके बाद भाजपा ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. इसके बाद लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर रहते हैं. ओमप्रकाश राजभर, ओवैसी के साथ 10 छोटे दलों के साथ मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में आ रहे हैं. इसी को लेकर आज राजधानी लखनऊ में बैठक भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.