ETV Bharat / state

25 अक्टूबर को होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान, संतों की नाराजगी पर भी बोले हरि गिरि

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 8:12 PM IST

आगामी 25 अक्टूबर को प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. बैरागी संतों के नाराजगी पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हरि गिरि ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी को साथ लेकर अखाड़ा परिषद को चलाएं.

25 अक्टूबर को होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान.
25 अक्टूबर को होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान.

हरिद्वारः जूना अखाड़े की ओर से निकाली गई छड़ी यात्रा का आज हरिद्वार में नगर भ्रमण कराया गया. छड़ी यात्रा माया देवी मंदिर से शुरू होकर भगवान शिव के ससुराल दक्षेश्वर महादेव पहुंची. इस दौरान जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने कहा कि जल्द ही मुहूर्त देखकर छड़ी यात्रा का कार्यक्रम तय किया जाएगा. साथ ही बताया कि आगामी 25 अक्टूबर को प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई गई है. जिसमें उनका प्रयास है कि वो निर्विरोध अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुनें.

बता दें कि बीती दिनों जूना अखाड़े के छड़ी का गंगा जल में स्नान कराने के बाद पूजन कर हरिद्वार की माया देवी ले जाया गया था. जिसके बाद आज छड़ी का हरिद्वार भ्रमण कराया गया. इस दौरान अखाड़ा परिषद से अलग हुए बैरागी संतों के नाराजगी पर हरि गिरि ने कहा कि हम कभी नहीं चाहते थे कि कोई भी हमसे अलग हो, लेकिन सब कुछ उनकी इच्छानुसार नहीं होता है. उन्होंने कहा कि उन्हें दर्द है कि बैरागी संत उनसे अलग होने की इच्छा रख रहे हैं, लेकिन उनका प्रयास यही रहेगा कि वो सबको साथ लेकर अखाड़ा परिषद को चलाएं, जिस तरह से पहले चला करती थी.

25 अक्टूबर को होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पहुंचे पहलवान रवि दहिया, गुरु कैलाशानंद गिरि का लिया आशीर्वाद

वहीं, आगामी 25 अक्टूबर को प्रयागराज में होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि हर अखाड़े का एक कोई भी महंत अपनी दावेदारी रख सकता है. यह सभी अखाड़ों का अधिकार है. अखाड़ा परिषद में एक पद रिक्त हुआ है. जिसे जल्द ही सभी अखाड़ों की सहमति के साथ भर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद में सिर्फ और सिर्फ अध्यक्ष का चुनाव होना है और किसी पदाधिकारी का नहीं.

हरिद्वारः जूना अखाड़े की ओर से निकाली गई छड़ी यात्रा का आज हरिद्वार में नगर भ्रमण कराया गया. छड़ी यात्रा माया देवी मंदिर से शुरू होकर भगवान शिव के ससुराल दक्षेश्वर महादेव पहुंची. इस दौरान जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने कहा कि जल्द ही मुहूर्त देखकर छड़ी यात्रा का कार्यक्रम तय किया जाएगा. साथ ही बताया कि आगामी 25 अक्टूबर को प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई गई है. जिसमें उनका प्रयास है कि वो निर्विरोध अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुनें.

बता दें कि बीती दिनों जूना अखाड़े के छड़ी का गंगा जल में स्नान कराने के बाद पूजन कर हरिद्वार की माया देवी ले जाया गया था. जिसके बाद आज छड़ी का हरिद्वार भ्रमण कराया गया. इस दौरान अखाड़ा परिषद से अलग हुए बैरागी संतों के नाराजगी पर हरि गिरि ने कहा कि हम कभी नहीं चाहते थे कि कोई भी हमसे अलग हो, लेकिन सब कुछ उनकी इच्छानुसार नहीं होता है. उन्होंने कहा कि उन्हें दर्द है कि बैरागी संत उनसे अलग होने की इच्छा रख रहे हैं, लेकिन उनका प्रयास यही रहेगा कि वो सबको साथ लेकर अखाड़ा परिषद को चलाएं, जिस तरह से पहले चला करती थी.

25 अक्टूबर को होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पहुंचे पहलवान रवि दहिया, गुरु कैलाशानंद गिरि का लिया आशीर्वाद

वहीं, आगामी 25 अक्टूबर को प्रयागराज में होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि हर अखाड़े का एक कोई भी महंत अपनी दावेदारी रख सकता है. यह सभी अखाड़ों का अधिकार है. अखाड़ा परिषद में एक पद रिक्त हुआ है. जिसे जल्द ही सभी अखाड़ों की सहमति के साथ भर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद में सिर्फ और सिर्फ अध्यक्ष का चुनाव होना है और किसी पदाधिकारी का नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.