लखनऊ : प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने आज यानि 10 दिसम्बर को लोकभवन में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1,662 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन 1,495 लोग ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी भी पाए हैं. अब तक कुल 5,32,349 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
एक दिन में हुई 1 लाख 68 हजार से अधिक जांच
प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 1,68,724 सैम्पल्स की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 2,09,34,735 सैम्पल्स की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में कोरोना के 20,801 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 9,516 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
वैक्सीनेशन की हो रही है तैयारी
प्रमुख सचिव ने बताया कि अब कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में हैं. वैक्सीनेशन की तैयारियां की जा रही हैं. केन्द्र सरकार के दिशा- निर्देशों के अनुसार उसका अनुपालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन आने पर उसे रखने लिए कोल्ड चेन और वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है.
फिर भी करना होगा अपना बचाव
प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है, तब तक कोविड -19 से बचाव की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए. माॅस्क पहनें, हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. भीड़ -भाड़ में जाने से बचें.