ETV Bharat / state

जिन स्टेशनों को अन्य योजनाओं में किया गया डेवलप, उन्हीं का अमृत स्टेशन योजना में चयन - अयोध्या

हजारों करोड़ की लागत से उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के पांच दर्जन से ज्यादा स्टेशनों को विकसित किए जाने की तैयारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 30, 2023, 5:02 PM IST

Updated : May 30, 2023, 5:40 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए रेल मंत्रालय अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के एक हजार से ज्यादा स्टेशनों को डेवलप करा रहा है. उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के कई स्टेशनों को यात्री सुविधा की दृष्टि से रि-डेवलप किया जा रहा है. हजारों करोड़ की लागत से पांच दर्जन से ज्यादा स्टेशनों को विकसित किए जाने की तैयारी है. उत्तर रेलवे के 44 और पूर्वोत्तर रेलवे के 20 स्टेशनों का चयन किया गया है. इनमें लखनऊ के भी कई स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों का डेवलपमेंट अब अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है. जानकारों का सवाल ये है कि जब लखनऊ, काशी, गोरखपुर, अयोध्या और चारबाग जैसे स्टेशनों का रि डेवलपमेंट पहले से ही अन्य योजना के तहत किया जा रहा है तो फिर इनका चयन अमृत भारत स्टेशन योजना में क्यों कर लिया गया? अगर इसके बजाय अन्य छोटे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चुना जाता तो इन स्टेशनों का भी पुनर्विकास हो जाता और यात्रियों को सुविधाएं मिलती, लेकिन स्टेशनों का चयन करते वक्त इस बात का रेलवे ने ख्याल ही नहीं किया. लखनऊ की बात करें तो चारबाग समेत कई स्टेशन पहले ही यात्री सुविधाओं से लैस हो चुके हैं, निर्माण कार्य जारी है, लेकिन अमृत भारत स्टेशन योजना में ऐसे स्टेशनों को भी जोड़ लिया गया.




कराये जाएंगे काम
कराये जाएंगे काम

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के जितने भी छोटे और महत्वपूर्ण स्टेशन हैं उन सभी का विकास किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत 68 मंडलों में रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा. स्टेशन के नवीनीकरण का काम कम से कम दो साल के अंदर पूरा हो जाएगा. स्टेशन के नवीनीकरण का काम पूरा होने से यात्रियों को बेहतर स्टेशन की सुविधा मिल सकेगी. यात्रियों को जिस भी स्टेशन पर ठहरना होगा उसी स्टेशन पर उस शहर की कला और संस्कृति की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.




स्टेशनों का किया गया चयन
स्टेशनों का किया गया चयन

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना : भारतीय रेलवे बोर्ड ने देशभर के रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 प्रारंभ की है. देशभर के 1000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को इस योजना से आधुनिक बनाया जाएगा. यात्रियों के वर्तमान सुविधाओं से कहीं ज्यादा बेहतर सुविधाएं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने वाले रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी.

जानिए पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों के बारे में
जानिए पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों के बारे में

पहले आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित होते थे स्टेशन : भारतीय रेलवे की तरफ से अब तक रेलवे स्टेशन को पुनर्निर्माण या विकसित करने की जो योजना होती थी उसका नाम आदर्श स्टेशन योजना था. आदर्श स्टेशन योजना के तहत ही तमाम रेलवे स्टेशनों का निर्माण और पुनर्विकास किया गया है. लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन आदर्श स्टेशन की श्रेणी में आता है. रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि अब आदर्श स्टेशन योजना अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत ही समाहित हो गई है. अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.



रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि 'अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लखनऊ मंडल के तकरीबन चार दर्जन रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है. करोड़ों की लागत से इन सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि छोटे स्टेशनों के विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सभी स्टेशनों को यात्री सुविधा की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. जो स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना से विकसित किए जाएंगे उनका तो कार्य हो ही रहा है. अन्य स्टेशन जो इस योजना में शामिल नहीं है उनका भी विकास कराया जा रहा है. यात्री सुविधाओं पर रेलवे का विशेष ध्यान है.'


यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प केवल नरेंद्र मोदी : केशव प्रसाद मौर्य

देखें पूरी खबर

लखनऊ : रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए रेल मंत्रालय अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के एक हजार से ज्यादा स्टेशनों को डेवलप करा रहा है. उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के कई स्टेशनों को यात्री सुविधा की दृष्टि से रि-डेवलप किया जा रहा है. हजारों करोड़ की लागत से पांच दर्जन से ज्यादा स्टेशनों को विकसित किए जाने की तैयारी है. उत्तर रेलवे के 44 और पूर्वोत्तर रेलवे के 20 स्टेशनों का चयन किया गया है. इनमें लखनऊ के भी कई स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों का डेवलपमेंट अब अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है. जानकारों का सवाल ये है कि जब लखनऊ, काशी, गोरखपुर, अयोध्या और चारबाग जैसे स्टेशनों का रि डेवलपमेंट पहले से ही अन्य योजना के तहत किया जा रहा है तो फिर इनका चयन अमृत भारत स्टेशन योजना में क्यों कर लिया गया? अगर इसके बजाय अन्य छोटे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चुना जाता तो इन स्टेशनों का भी पुनर्विकास हो जाता और यात्रियों को सुविधाएं मिलती, लेकिन स्टेशनों का चयन करते वक्त इस बात का रेलवे ने ख्याल ही नहीं किया. लखनऊ की बात करें तो चारबाग समेत कई स्टेशन पहले ही यात्री सुविधाओं से लैस हो चुके हैं, निर्माण कार्य जारी है, लेकिन अमृत भारत स्टेशन योजना में ऐसे स्टेशनों को भी जोड़ लिया गया.




कराये जाएंगे काम
कराये जाएंगे काम

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के जितने भी छोटे और महत्वपूर्ण स्टेशन हैं उन सभी का विकास किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत 68 मंडलों में रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा. स्टेशन के नवीनीकरण का काम कम से कम दो साल के अंदर पूरा हो जाएगा. स्टेशन के नवीनीकरण का काम पूरा होने से यात्रियों को बेहतर स्टेशन की सुविधा मिल सकेगी. यात्रियों को जिस भी स्टेशन पर ठहरना होगा उसी स्टेशन पर उस शहर की कला और संस्कृति की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.




स्टेशनों का किया गया चयन
स्टेशनों का किया गया चयन

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना : भारतीय रेलवे बोर्ड ने देशभर के रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 प्रारंभ की है. देशभर के 1000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को इस योजना से आधुनिक बनाया जाएगा. यात्रियों के वर्तमान सुविधाओं से कहीं ज्यादा बेहतर सुविधाएं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने वाले रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी.

जानिए पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों के बारे में
जानिए पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों के बारे में

पहले आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित होते थे स्टेशन : भारतीय रेलवे की तरफ से अब तक रेलवे स्टेशन को पुनर्निर्माण या विकसित करने की जो योजना होती थी उसका नाम आदर्श स्टेशन योजना था. आदर्श स्टेशन योजना के तहत ही तमाम रेलवे स्टेशनों का निर्माण और पुनर्विकास किया गया है. लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन आदर्श स्टेशन की श्रेणी में आता है. रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि अब आदर्श स्टेशन योजना अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत ही समाहित हो गई है. अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.



रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि 'अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लखनऊ मंडल के तकरीबन चार दर्जन रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है. करोड़ों की लागत से इन सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि छोटे स्टेशनों के विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सभी स्टेशनों को यात्री सुविधा की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. जो स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना से विकसित किए जाएंगे उनका तो कार्य हो ही रहा है. अन्य स्टेशन जो इस योजना में शामिल नहीं है उनका भी विकास कराया जा रहा है. यात्री सुविधाओं पर रेलवे का विशेष ध्यान है.'


यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प केवल नरेंद्र मोदी : केशव प्रसाद मौर्य

Last Updated : May 30, 2023, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.