ETV Bharat / state

बीएचयू में मनाया जायेगा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व - hindi news

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन के. एन. उडप्पा सभागार, आई. एम. एस में किया जा रहा है. इस बात की जानकारी छात्र अरविंद व उनके साथियों ने दी.

कार्यक्रम की जानकारी देते छात्र
कार्यक्रम की जानकारी देते छात्र
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:23 PM IST

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन के.एन.उडप्पा सभागार,आई.एम.एस में किया जा रहा है. इस बात की जानकारी छात्र अरविंद व उनके साथियों ने दी.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया उच्चायुक्त ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के योगदान को सराहा

26 फरवरी 2021 समय-12 बजे से संगोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम में "भारत की वर्तमान समस्याओं के निराकरण में सन्त रविदास के क्रांतिकारी चिन्तन की भूमिका " विषय पर संगोष्ठी होगी. इसमें मुख्य अतिथि माननीय डॉ. अशोक सिद्धार्थ (सांसद राज्य सभा बीएसपी) व मुख्य वक्ता डॉ. अनिता भारती (साहित्यकार, अध्यक्ष-दलित लेखक संघ) होंगी. विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र प्रताप (एसडीएम), वक्ता शिवनाथ शीलबोधि (साहित्यकार) रहेंगे. कार्यक्रम में डॉ. रूपचंद गौतम द्वारा लिखित पुस्तक " आम्बेडकर जनसंचार " के 9 भागों का विमोचन किया जाएगा. कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार जी का तथा सुभाशीष संरक्षक प्रोफेसर लालचन्द प्रसाद का होगा.

यह भी पढ़ें : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह दो मार्च को

27 फरवरी 2021 समय-11 बजे से शुरू होंगे ये सांस्कृतिक कार्यक्रम

काव्य गोष्ठी: डाॅ अनीता भारती, डॉ अमरजीत राम प्रतापगढ़ी, शिवनाथ शीलबोधि, संतोष पटेल, अंतिमा मोहन, रामवचन यादव, विहाग वैभव डाॅ. शिवेन्द्र मौर्या, पूजा यादव अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएचयू के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चौथीराम यादव (साहित्यकार, बहुजन चिन्तक) करेंगे.

गीत प्रस्तुति : विवेक कुमार (गायक) द्वारा की जाएगी.

फिल्म डाक्यूमेंट्री : बीएचयू बहुजन आन्दोलन के कारवां पर आधारित फिल्म व डाक्यूमेंट्री की प्रस्तुति होगी.

शोभा यात्रा : संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा (समता रथ) 27 फरवरी 2021, 3 बजे से एम्फीथिएटर गेट (तथागत त्रिमुहानी) से निकाली जाएगी. इसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश भटनागर कुलपति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय होंगे.

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन के.एन.उडप्पा सभागार,आई.एम.एस में किया जा रहा है. इस बात की जानकारी छात्र अरविंद व उनके साथियों ने दी.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया उच्चायुक्त ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के योगदान को सराहा

26 फरवरी 2021 समय-12 बजे से संगोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम में "भारत की वर्तमान समस्याओं के निराकरण में सन्त रविदास के क्रांतिकारी चिन्तन की भूमिका " विषय पर संगोष्ठी होगी. इसमें मुख्य अतिथि माननीय डॉ. अशोक सिद्धार्थ (सांसद राज्य सभा बीएसपी) व मुख्य वक्ता डॉ. अनिता भारती (साहित्यकार, अध्यक्ष-दलित लेखक संघ) होंगी. विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र प्रताप (एसडीएम), वक्ता शिवनाथ शीलबोधि (साहित्यकार) रहेंगे. कार्यक्रम में डॉ. रूपचंद गौतम द्वारा लिखित पुस्तक " आम्बेडकर जनसंचार " के 9 भागों का विमोचन किया जाएगा. कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार जी का तथा सुभाशीष संरक्षक प्रोफेसर लालचन्द प्रसाद का होगा.

यह भी पढ़ें : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह दो मार्च को

27 फरवरी 2021 समय-11 बजे से शुरू होंगे ये सांस्कृतिक कार्यक्रम

काव्य गोष्ठी: डाॅ अनीता भारती, डॉ अमरजीत राम प्रतापगढ़ी, शिवनाथ शीलबोधि, संतोष पटेल, अंतिमा मोहन, रामवचन यादव, विहाग वैभव डाॅ. शिवेन्द्र मौर्या, पूजा यादव अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएचयू के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चौथीराम यादव (साहित्यकार, बहुजन चिन्तक) करेंगे.

गीत प्रस्तुति : विवेक कुमार (गायक) द्वारा की जाएगी.

फिल्म डाक्यूमेंट्री : बीएचयू बहुजन आन्दोलन के कारवां पर आधारित फिल्म व डाक्यूमेंट्री की प्रस्तुति होगी.

शोभा यात्रा : संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा (समता रथ) 27 फरवरी 2021, 3 बजे से एम्फीथिएटर गेट (तथागत त्रिमुहानी) से निकाली जाएगी. इसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश भटनागर कुलपति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.