नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे प्रदर्शन में बरेली से आए प्रगतिशील सांस्कृतिक मठ ने जामिया के मंच से लोगों को सम्बोधित किया. जामिया पहुंचे प्रगतिशील सांस्कृतिक मठ के संस्थापक किरूरीज जी ने बताया कि वह इस काले कानून के खिलाफ जामिया का समर्थन करने आए हैं. साथ ही उन्होंने इसकी शुरूआत इंकलाब के नारे से की.
'हम पीछे नहीं हटेंगे'
बरेली से आए प्रगतिशील सांस्कृतिक मठ के लोगों ने कहा कि आज जिस तरह का देश में माहौल है, शासक वर्ग मेहनतकश की आवाज को दबाना चाहता है. इसके साथ ही हम सरकार से कहना चाहते हैं, हम पीछे नहीं हटेंगे. आपको बता दें कि CAA और NRC को लेकर देश विदेश में जो आवाजें उठ रहीं हैं. वह सभी जामिया से किसी न किसी तरह से जुड़ती जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित, नई तिथियों की घोषणा जल्द