लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद में शनिवार को एक धमाके के साथ ही लगभग 120 गांवों की बिजली चली गई. एसएसओ ने किसी तरह पावर हाउस की लाइन काटकर स्थिति पर नियंत्रण पाया. काफी जद्दोजहद के बाद क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सामान्य हो सकी.
रहीमाबाद विद्युत उपकेंद्र में लगे फीडरों में चूहा घुस गया, जिससे धमाके के साथ अचानक पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आपूर्ति सुनिश्चित हो सकी है.
ग्रामीणों के मुताबिक, अक्सर ऐसा होता रहता है
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह विभाग की लापरवाही का नतीजा है. रहीमाबाद उपकेंद्र पर पहले भी कई बार फीडर में चूहा घुस जाने के कारण ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है.
बिजली सप्लाई चालू हो गई है और अब आपूर्ति सामान्य है. इससे पहले एक बार ऐसा हुआ है, लेकिन अब फीडर में जाली लगाई जाएगी, जिससे फिर ऐसी किल्लत न हो.
रविकुमार वर्मा, जूनियर इंजीनियर