ETV Bharat / state

गलत बिलिंग से खफा ऊर्जा मंत्री, एमडी की भी कसेंगे 'नकेल'

लखनऊ में ऊर्जा मंत्री (power minister) पं. श्रीकांत शर्मा ने यूनिवर्सिटी डिवीजन (University Division) का किया औचक निरीक्षण. पूर्व में हुई गलतियों की पुनरावृत्ति (repetition of mistakes) किसी भी स्थिति में न हो. कहा कि एमडी की भी जवाबदेही तय की जाएगी.

ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:27 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को लखनऊ के यूनिवर्सिटी डिवीजन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देशित किया कि बिलिंग संबंधी शिकायतों का समाधान 24 घंटे के भीतर कर उपभोक्ता को संतुष्ट कर किया जाए.

ऐसी शिकायतों पर किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए. उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देश दिए कि नई बिलिंग एजेंसियों के कामकाज का हर दिन ऑडिट हो. पूर्व में हुई गलतियों की पुनरावृत्ति किसी भी स्थिति में न हो. कहा कि एमडी की भी जवाबदेही तय की जाएगी.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल हर माह उपलब्ध कराया जाए. यदि कहीं लापरवाही हो रही है तो बिलिंग एजेंसी से लेकर संबंधित डिस्कॉम के एमडी तक कि जवाबदेही सुनिश्चित की जाए. समय पर बिल न मिलने की शिकायतें मीडिया और उपभोक्ताओं से प्राप्त हो रहीं हैं.

उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि 'सही बिल-समय पर बिल' उपभोक्ता को मिले ताकि वे समय पर अपने बिलों का भुगतान कर सकें. साथ ही वे एकमुश्त समाधान योजना का भी अधिक से अधिक लाभ ले सकें. उन्होंने उपकेंद्र पर एकमुश्त समाधान योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई.

इसे भी पढ़ेः बिजली विभाग ने लागू की ओटीएस योजना, जानें बिजली बिल में किसको कितनी मिलेगी छूट..

उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि उपभोक्ता हित में बिलिंग एजेंसियों से हुए करार का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए. प्रतिदिन के लक्ष्यों की समीक्षा हो. लापरवाही पर एजेंसी व डिस्कॉम दोनों की जवाबदेही तय की जाए.

कहा कि सभी उपभोक्ताओं को समय से बिल मिले. बिल में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. हर माह मीटर की रीडिंग सुनिश्चित हो. कहीं भी कमी है तो उसे तत्काल दूर कर संबंधित को जवाबदेह बनाएं.

उपभोक्ता सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है. डिवीजन पर धीमी बिलिंग पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए यूपीपीसीएल अध्यक्ष व डिस्कॉम एमडी से जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए.

कहा कि माह की 20वीं तारीख तक सभी उपभोक्ताओं को रीडिंग के अनुसार बिल प्राप्त हो जाने चाहिए लेकिन अभी तक केवल 34 प्रतिशत उपभोक्ताओं को ही बिल दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि डिवीजनवार हर जनपद की बिलिंग की रोजाना समीक्षा की जाए. कमियों को तत्काल दूर किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को कठिनाई न हो.

निरीक्षण के दौरान यूपीपीसीएल अध्यक्ष एम देवराज, यूपीपीटीसीएल एमडी पी. गुरुप्रसाद व मध्यांचल एमडी सूर्यपाल गंगवार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को लखनऊ के यूनिवर्सिटी डिवीजन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देशित किया कि बिलिंग संबंधी शिकायतों का समाधान 24 घंटे के भीतर कर उपभोक्ता को संतुष्ट कर किया जाए.

ऐसी शिकायतों पर किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए. उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देश दिए कि नई बिलिंग एजेंसियों के कामकाज का हर दिन ऑडिट हो. पूर्व में हुई गलतियों की पुनरावृत्ति किसी भी स्थिति में न हो. कहा कि एमडी की भी जवाबदेही तय की जाएगी.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल हर माह उपलब्ध कराया जाए. यदि कहीं लापरवाही हो रही है तो बिलिंग एजेंसी से लेकर संबंधित डिस्कॉम के एमडी तक कि जवाबदेही सुनिश्चित की जाए. समय पर बिल न मिलने की शिकायतें मीडिया और उपभोक्ताओं से प्राप्त हो रहीं हैं.

उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि 'सही बिल-समय पर बिल' उपभोक्ता को मिले ताकि वे समय पर अपने बिलों का भुगतान कर सकें. साथ ही वे एकमुश्त समाधान योजना का भी अधिक से अधिक लाभ ले सकें. उन्होंने उपकेंद्र पर एकमुश्त समाधान योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई.

इसे भी पढ़ेः बिजली विभाग ने लागू की ओटीएस योजना, जानें बिजली बिल में किसको कितनी मिलेगी छूट..

उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि उपभोक्ता हित में बिलिंग एजेंसियों से हुए करार का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए. प्रतिदिन के लक्ष्यों की समीक्षा हो. लापरवाही पर एजेंसी व डिस्कॉम दोनों की जवाबदेही तय की जाए.

कहा कि सभी उपभोक्ताओं को समय से बिल मिले. बिल में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. हर माह मीटर की रीडिंग सुनिश्चित हो. कहीं भी कमी है तो उसे तत्काल दूर कर संबंधित को जवाबदेह बनाएं.

उपभोक्ता सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है. डिवीजन पर धीमी बिलिंग पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए यूपीपीसीएल अध्यक्ष व डिस्कॉम एमडी से जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए.

कहा कि माह की 20वीं तारीख तक सभी उपभोक्ताओं को रीडिंग के अनुसार बिल प्राप्त हो जाने चाहिए लेकिन अभी तक केवल 34 प्रतिशत उपभोक्ताओं को ही बिल दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि डिवीजनवार हर जनपद की बिलिंग की रोजाना समीक्षा की जाए. कमियों को तत्काल दूर किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को कठिनाई न हो.

निरीक्षण के दौरान यूपीपीसीएल अध्यक्ष एम देवराज, यूपीपीटीसीएल एमडी पी. गुरुप्रसाद व मध्यांचल एमडी सूर्यपाल गंगवार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.