लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आज की तारीख में उत्तर प्रदेश में कुल 3.30 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं. जिसमें से 1.58 करोड़ 2017 के बाद भाजपा सरकार में दिए गए हैं. प्रदेश की भाजपा सरकार के साढ़े छह साल के शासन में जितने कनेक्शन दिए गए हैं वो पिछले 70 वर्ष में सभी सरकारों की तरफ से दिए गए कनेक्शन से ज्यादा हैं.
वर्ष 2022-23 में अकेले 17 लाख कनेक्शन दिए गए हैं. वित्तीय वर्ष 2023 के पहले चार महीने अप्रैल, मई, जून, जुलाई में ही 4.44 लाख कनेक्शन दिए गए हैं. जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में 1.22 लाख कनेक्शन दिए गए. उर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि पहले पक्षपातपूर्ण कार्य होता था. अब सारी व्यवस्था ऑनलाइन हो चुकी है और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है. ट्रांसफार्मर के जलने और खराब होने के मुद्दे पर कहा कि वर्ष 2017 तक प्रदेश में सिर्फ 12 लाख ट्रांसफार्मर थे. जिसमें से 2.50 लाख से ऊपर यानी कि 20 प्रतिशत खराब रहते थे. अब हमारे पास 26.36 लाख ट्रांसफार्मर हैं और 2022-23 में खराबी का प्रतिशत मात्र 10 प्रतिशत है. उसमें भी पिछले साल की अपेक्षा ट्रांसफार्मर की बेहतर रख-रखाव के कारण जलने-खराब होने की दर में भारी कमी आई है.
यह भी पढ़ें : डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में खाली सीटों के लिए आज से शुरू होगी काउंसिलिंग