लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संदेश के पोस्टर राजधानी की सड़कों पर लगाए गए हैं. पोस्टर में देश के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए सरकार को चुनाव जीतने के बजाय जनता को बचाने पर ध्यान देने की नसीहत दी गई है. पोस्टर लोहिया अस्पताल, जनेश्वर मिश्र पार्क, सिविल अस्पताल समेत कई अन्य इलाकों में लगाया गया है. प्रेषक के रूप में सपा विधायक (MLC) सुनील सिंह साजन का नाम है. समाजवादी छात्र सभा के ठाकुर सोमिल सिंह और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता अमर सिंह यादव का नाम भी पोस्टर पर लिखा है. पोस्टर में लिखा है ‘हर हर मोदी, घर घर रोगी'
मौजूदा हालातों पर लगाए गए पोस्टर
पोस्टर के जरिए मोदी सरकार की आलोचना की गई. कोरोना संक्रमण की मौजूदा हालातों विशेषकर उत्तर प्रदेश की स्थिति में सरकार के रुख की आलोचना की गई. पोस्टर में देश के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए सरकार को चुनाव जीतने के बजाय जनता को बचाने पर ध्यान देने की नसीहत दी गई है. ये पोस्टर लखनऊ के लोहिया अस्पताल, जनेश्वर मिश्र पार्क, सिविल अस्पताल, 1090 चौराहा, समता मूलक चौराहा और मुख्यमंत्री आवास के आसपास लगाए गए हैं. ट
इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार तत्काल सुनिश्चित करे ऑक्सीजन सप्लाई: मायावती
कालाबाजारी से लेकर महंगे इलाज पर तंज
इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो बनी हुई है. पोस्टर में लिखा गया है-'देश के प्रधानमंत्री जी के नाम जनता जनार्दन का संदेश जिसने दिया था जनादेश'. इसके माध्यम से देश के मौजूदा हालातों और उस पर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं. साफ-साफ लिखा गया है कि कोरोना की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कनवर्टर और दवाई ब्लैक में मिल रही हैं. पोस्टर में कोरोना संक्रमण के बीच देश में कराए जा रहे चुनाव और उनको लेकर केंद्र सरकार के रवैए पर भी सवाल खड़े किए गए हैं.
सपा विधायक के नाम से पोस्टर
ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के विधायक सुनील सिंह साजन के नाम से लगाए गए हैं. साथ ही, इनमें समाजवादी छात्र सभा के ठाकुर सोमिल सिंह और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता अमर सिंह यादव के नाम भी हैं.