ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी पहुंचीं अमौसी एयरपोर्ट, कांग्रेसियों ने किया स्वागत - लखनऊ ताजा खबर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमौसी एयरपोर्ट पहुंच गई है. जहां पर उनका अजय कुमार लल्लू ने स्वागत किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. उनके स्वागत के लिए पोस्टर और बैनर लखनऊ में पार्टी कार्यालय के चारों ओर लगाए गए हैं.

प्रियंका गांधी के स्वागत में पोस्टर-बैनर से पटा पार्टी कार्यालय
प्रियंका गांधी के स्वागत में पोस्टर-बैनर से पटा पार्टी कार्यालय
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 3:03 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमौसी एयरपोर्ट पहुंच गई है. जहां पर उनका अजय कुमार लल्लू ने स्वागत किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक कई जगह स्वागत पंडाल लगाए गए हैं. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. उत्साह पूर्वक कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगातार लगा रहे हैं. कार्यकर्ताओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को प्रदेश प्रभारी बनाए जाने से कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत हुई है और आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव में अपने दम पर सरकार बनाएगी.

जानकारी देते संवाददाता

प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव के बाद लगभग डेढ़ साल बीत जाने पर विधानसभा चुनाव के पहले लखनऊ आ रही है. प्रियंका गांधी का यह लखनऊ दौरा 2022 के विधानसभा चुनावों से जोड़ा जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी फूल माला लेकर प्रियंका गांधी के स्वागत में खड़े हैं.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रियंका गांधी के स्वागत की व्यापक तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट से लेकर आलमबाग, चारबाग, जीपीओ, सरोजनी नगर सभी जगह पंडाल लगाकर प्रियंका गांधी के स्वागत की तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट प्रशासन निकलने वाले व कांग्रेस कार्यालय जाने वाले सभी रास्तों पर बैनर व पोस्टर से पाट दिया गया है. एयरपोर्ट आने वाले रास्ते पर कांग्रेस के झंडे लगी गाड़ियां ही नजर आ रही हैं.

प्रियंका गांधी विधानसभा जीपीओ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. प्रियंका गांदी के स्वागत के लिए गांधी प्रतिमा पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. इसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और जिला व शहर अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद विभिन्न किसान यूनियनों के लोगों के साथ बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

गांधी प्रतिमा के पास जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता.

खास बात यह है कि इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगी. कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को अपने पक्ष में भुनाना चाहती है. ऐसे में किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात को अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से नाराज बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

अमेठी और रायबरेली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से करेंगी मुलाकात
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक दौरे के दूसरे दिन यानि 17 जुलाई को वह अमेठी और रायबरेली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगी. इसके बाद भर्ती घोटाले, रुकी हुई भर्तियों, प्रतियोगी छात्रों, बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी. अपने दौरे के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला और शहर अध्यक्ष समेत जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगी.

ये है कार्यक्रम

  • 1 बजे तक: अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुचेंगी
  • एयरपोर्ट से काफिला पार्टी मुख्यालय के लिए रवाना होगा.
  • रास्ते में दो दर्जन से अधिक जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
  • हजरतगंज चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा करेंगी माल्यार्पण
  • इसके बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ करेंगी संवाद

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022: आज से यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी, करेंगी चुनावी शंखनाद

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह से एक्टिव है. प्रियंका कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से एक्टिव हो गई हैं. सपा और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी पूरी तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि अब प्रियंका गांधी का पूरा ध्यान यूपी विधानसभा चुनाव पर रहेगा और वह अपना ज्यादातर समय उत्तर प्रदेश में ही गुजारेंगी.

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमौसी एयरपोर्ट पहुंच गई है. जहां पर उनका अजय कुमार लल्लू ने स्वागत किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक कई जगह स्वागत पंडाल लगाए गए हैं. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. उत्साह पूर्वक कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगातार लगा रहे हैं. कार्यकर्ताओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को प्रदेश प्रभारी बनाए जाने से कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत हुई है और आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव में अपने दम पर सरकार बनाएगी.

जानकारी देते संवाददाता

प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव के बाद लगभग डेढ़ साल बीत जाने पर विधानसभा चुनाव के पहले लखनऊ आ रही है. प्रियंका गांधी का यह लखनऊ दौरा 2022 के विधानसभा चुनावों से जोड़ा जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी फूल माला लेकर प्रियंका गांधी के स्वागत में खड़े हैं.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रियंका गांधी के स्वागत की व्यापक तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट से लेकर आलमबाग, चारबाग, जीपीओ, सरोजनी नगर सभी जगह पंडाल लगाकर प्रियंका गांधी के स्वागत की तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट प्रशासन निकलने वाले व कांग्रेस कार्यालय जाने वाले सभी रास्तों पर बैनर व पोस्टर से पाट दिया गया है. एयरपोर्ट आने वाले रास्ते पर कांग्रेस के झंडे लगी गाड़ियां ही नजर आ रही हैं.

प्रियंका गांधी विधानसभा जीपीओ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. प्रियंका गांदी के स्वागत के लिए गांधी प्रतिमा पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. इसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और जिला व शहर अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद विभिन्न किसान यूनियनों के लोगों के साथ बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

गांधी प्रतिमा के पास जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता.

खास बात यह है कि इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगी. कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को अपने पक्ष में भुनाना चाहती है. ऐसे में किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात को अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से नाराज बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

अमेठी और रायबरेली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से करेंगी मुलाकात
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक दौरे के दूसरे दिन यानि 17 जुलाई को वह अमेठी और रायबरेली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगी. इसके बाद भर्ती घोटाले, रुकी हुई भर्तियों, प्रतियोगी छात्रों, बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी. अपने दौरे के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला और शहर अध्यक्ष समेत जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगी.

ये है कार्यक्रम

  • 1 बजे तक: अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुचेंगी
  • एयरपोर्ट से काफिला पार्टी मुख्यालय के लिए रवाना होगा.
  • रास्ते में दो दर्जन से अधिक जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
  • हजरतगंज चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा करेंगी माल्यार्पण
  • इसके बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ करेंगी संवाद

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022: आज से यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी, करेंगी चुनावी शंखनाद

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह से एक्टिव है. प्रियंका कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से एक्टिव हो गई हैं. सपा और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी पूरी तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि अब प्रियंका गांधी का पूरा ध्यान यूपी विधानसभा चुनाव पर रहेगा और वह अपना ज्यादातर समय उत्तर प्रदेश में ही गुजारेंगी.

Last Updated : Jul 16, 2021, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.