ETV Bharat / state

कोरोना के 20 से अधिक केस वाले जिलों में नोडल अफसर तैनात करेगी सरकार

यूपी सरकार लगातार कोरोना अपडेट के लिए प्रेस कॉन्फेंस कर रही है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थीन ने बताया कि सीएम ने कोरोना के 20 से अधिक केस वाले जिलों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं.

lucknow news
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी.
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 5:24 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना से लड़ाई के दौरान एक बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं, उनमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और एक स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अफसर के रूप में तैनात करेगी. इन जिलों में यह अफसर एक सप्ताह तक कैंप करेंगे. कैंप के दौरान नोडल अफसर लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे उपचार और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग भी करेंगे.

यूपी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को लोक भवन में कोरोना अपडेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक सामग्री पहुंचाने के निर्देशित करते हुए सप्लाई में लगे वाहनों के लिए कहा है. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर के बारे में समीक्षा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि जिलाधिकारी क्वारंटाइन सेंटर पर जाकर निरीक्षण करें और सारी सुविधाओं को सुनिश्चित करें.

इसे भी पढे़ें- यूपी से बाहर के लोगों को घर भेजने में पूरी मदद करेगी योगी सरकार

यूपी के 15 जनपद ऐसे हैं, जहां 20 या इससे अधिक कोरोना मरीज हैं. इनमें से एक जनपद छोड़ बाकी सभी 14 जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भेजा जाएगा. गौतम बुद्ध नगर में पहले से ही सीओ ग्रेटर नोएडा जैसे वरिष्ठ स्तर के अधिकारी कार्य कर रहे हैं. अगर कहीं कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात नहीं है तो आईजी स्तर के एक अधिकारी को भी उस जिले में तैनात किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का अनुपालन कड़ाई से कराया जाए.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना से लड़ाई के दौरान एक बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं, उनमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और एक स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अफसर के रूप में तैनात करेगी. इन जिलों में यह अफसर एक सप्ताह तक कैंप करेंगे. कैंप के दौरान नोडल अफसर लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे उपचार और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग भी करेंगे.

यूपी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को लोक भवन में कोरोना अपडेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक सामग्री पहुंचाने के निर्देशित करते हुए सप्लाई में लगे वाहनों के लिए कहा है. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर के बारे में समीक्षा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि जिलाधिकारी क्वारंटाइन सेंटर पर जाकर निरीक्षण करें और सारी सुविधाओं को सुनिश्चित करें.

इसे भी पढे़ें- यूपी से बाहर के लोगों को घर भेजने में पूरी मदद करेगी योगी सरकार

यूपी के 15 जनपद ऐसे हैं, जहां 20 या इससे अधिक कोरोना मरीज हैं. इनमें से एक जनपद छोड़ बाकी सभी 14 जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भेजा जाएगा. गौतम बुद्ध नगर में पहले से ही सीओ ग्रेटर नोएडा जैसे वरिष्ठ स्तर के अधिकारी कार्य कर रहे हैं. अगर कहीं कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात नहीं है तो आईजी स्तर के एक अधिकारी को भी उस जिले में तैनात किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का अनुपालन कड़ाई से कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.