लखनऊ: राजधानी में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन हो रहा है. सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 7 हजार से अधिक प्रतिभागी उत्सव में शिरकत कर रहे हैं. हर राज्य की कला संस्कृति को उत्सव में प्रस्तुत किया जा रहा है. उत्सव में बुधवार को तमिलनाडु में मनाए जाने वाले पोंगल त्योहार की झलक देखने को मिली.
12 जनवरी से शुरू हुआ था 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव
योगी आदित्यनाथ ने रविवार 12 जनवरी को महोत्सव की शुरुआत की थी. युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार किरेन रिजिजू ने अध्यक्षता की थी. बुधवार को चौथे दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रही.
पोंगल को धूमधाम से मनाया गया
तमिलनाडु का प्रमुख त्योहार पोंगल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाया गया. तमिलनाडु से आए प्रतिभागियों ने अपनी कला संस्कृति के जरिए इस त्योहार को मनाया. सभी लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में थे. तमिलनाडु की एक प्रतिभागी ने बताया कि हम लोगों का यह प्रमुख त्योहार है. इसको हम लोग जीतते हैं. यह त्योहार इसलिए मनाया जाता है क्योंकि नई फसल आती है. हम लोग नई फसल के चावल को हंडिया में बनाते हैं और उसका भोग लगाते हैं. इसके बाद सभी लोगों को बांटते हैं.
हमारी संस्कृति की परिचायक
प्रतिभागी ने बताया कि यह त्योहार हम लोगों की कला संस्कृति की परिचायक है. पूरा तमिलनाडु इस त्योहार को धूमधाम से मनाता है. आज अपने घर से दूर होने के बावजूद भी उसकी कमी नहीं खली, क्योंकि पूरा देश यहां मौजूद है. हम लोग इसको धूमधाम से मना रहे हैं.