लखनऊ : पॉलिटेक्निक के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में 93 हजार 190 विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है. सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद एफआर खान ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा परिषद का शैक्षणिक सत्र विलंब से चल रहा है. यह परीक्षा दिसंबर 2022 में हो जानी चाहिए थी, पर कोर्स आदि पुराना होने के कारण विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी महीने में आयोजित कराई गई थीं. जिसका परिणाम मंगलवार को परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है. विद्यार्थी अपने परिणाम विषय पर जाकर वेबसाइट पर देख सकते हैं.
250 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 78 हजार 691 विद्यार्थियों को देनी थी परीक्षा
सचिव एफआर खान ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से विषम सेमेस्टर-विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2022 05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 आयोजित हुई थी. इसके लिए पूरे प्रदेश में ढाई सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सचिन ने बताया कि इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में कुल 1 लाख 78 हजार 691 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिनमें से 1 लाख 74 हजार 915 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
74 हजार 507 विद्यार्थियों बैक के साथ परीक्षा पास की
सचिव एफआर खान के अनुसार मंगलवार को परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए प्रमुख सचिव सुभाष चंद शर्मा की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें विषम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम प्रस्तुत किया गया. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में कुल 93 हजार 190 छात्र पूर्ण रूप से पास हुए हैं. जबकि 74 हजार 507 विद्यार्थी बैक पेपर सहित परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं. इसके अलावा पूरी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े गए 82 छात्रों का परिणाम रोक लिया गया है. इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Scam in Scholarship : अब कियोस्क आधारित पेमेंट बैंक में नहीं भेजी जाएगी स्कॉलरशिप