ETV Bharat / state

संजय सिंह ने कहा-आपस में टकरा रही डबल इंजन की सरकार, इसलिए यूपी में हाहाकार

यूपी में बिजली संकट के खिलाफ आम आदमी पार्टी 22 जून को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. इस दौरान बिजली की वजह से बलिया और गोरखपुर मंडलों में हुई लोगों की मौतों के एवज में परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी उठाई जाएगी. यह बातें राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को मीडिया से साझा कीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:54 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच हो रहे घोषित बिजली कटौती व गर्मी के कारण बलिया व गोरखपुर मंडलों में हुई सैकड़ों मौतों को लेकर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की मौजूदा बिजली संकट को लेकर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्र सरकार के बीच चल रही आपसी लड़ाई का खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप.

प्रदेश पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि शहरों से लेकर गांवों तक बिजली कटौती हो रही है. बिजली संकट का कारण मोदी और योगी का झगड़ा है. डबल इंजन की सरकारों में आपस में तालमेल नहीं है. इसके कारण अघोषित बिजली कटौती से उत्तर प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जानें चली गई हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी 22 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार की लापरवाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. इस दौरान गर्मी के कारण यूपी में जितने लोगों को भी मौतें हुई हैं उनके परिवारों को सरकार से मुआवजा देने की मांग की जाएगी.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप.


आदिपुरुष फिल्म भाजपा ने बनवाई


संजय सिंह ने फिल्म आदि पुरुष को लेकर हो रहे विवाद पर कहा कि यह फिल्म बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने मिलकर बनवाई है. इस फिल्म को बीजेपी के 6-6 मुख्यमंत्रियों के सहयोग से बनाया गया है. धर्म के नाम पर बीजेपी धंधा न करे, भगवान श्रीराम के नाम पर राजनीति कर रही है बीजेपी. नेपाल ने आदिपुरुष फिल्म पर बैन लगा दिया है. भारत में भगवान का खुलेआम अपमान हो रहा है और बीजेपी सरकार चुप है. कल्पना के आधार पर रामायण से छेड़छाड़ की गई है. मैंने बताया कि फिल्म में माता सीता के गले पर चाकू रखा दिखाया गया है, तो वहीं लक्ष्मण को जब बाण लगता है तो वहां पर लंका से सुसैन वैद्य की जगह दो स्त्रियों को उनके इलाज के लिए बुलाना दिखाया गया है. फिल्म के डायलॉग लिखने वाले लेखक ने बजरंगबली के अस्तित्व को ही नकारा है. देश में जो करोड़ों लोग बजरंगबली पर आस्था रखते हैं उन्हें भगवान मानते हैं क्या उनकी आस्था को ठेस नहीं पहुंचाई गई है.



मणिपुर छोड़ कर मोदी चले गए अमेरिका


आम आदमी पार्टी के नेता ने प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री उसे जलता छोड़ कर विदेश चले गए हैं. भाजपा केवल धर्म, जाति, संप्रदाय के नाम पर पूरे देश में झगड़े करवा रही है. मणिपुर में आदिवासी समुदाय को आपस में लड़ा दिया है. वहां लोगों के घर जलाए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे हैं. प्रधानमंत्री के मुंह से मणिपुर के लिए म शब्द नहीं निकला. मोदी जी ने जैसे रेलवे की हालत कर दी है वैसी ही हालत बिजली विभाग की कर दी है.



यह भी पढ़ें : लखनऊ में गर्मी से पिघली रेल की पटरी, जांच में जुटे रेलवे के तीन इंजीनियर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच हो रहे घोषित बिजली कटौती व गर्मी के कारण बलिया व गोरखपुर मंडलों में हुई सैकड़ों मौतों को लेकर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की मौजूदा बिजली संकट को लेकर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्र सरकार के बीच चल रही आपसी लड़ाई का खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप.

प्रदेश पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि शहरों से लेकर गांवों तक बिजली कटौती हो रही है. बिजली संकट का कारण मोदी और योगी का झगड़ा है. डबल इंजन की सरकारों में आपस में तालमेल नहीं है. इसके कारण अघोषित बिजली कटौती से उत्तर प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जानें चली गई हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी 22 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार की लापरवाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. इस दौरान गर्मी के कारण यूपी में जितने लोगों को भी मौतें हुई हैं उनके परिवारों को सरकार से मुआवजा देने की मांग की जाएगी.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप.


आदिपुरुष फिल्म भाजपा ने बनवाई


संजय सिंह ने फिल्म आदि पुरुष को लेकर हो रहे विवाद पर कहा कि यह फिल्म बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने मिलकर बनवाई है. इस फिल्म को बीजेपी के 6-6 मुख्यमंत्रियों के सहयोग से बनाया गया है. धर्म के नाम पर बीजेपी धंधा न करे, भगवान श्रीराम के नाम पर राजनीति कर रही है बीजेपी. नेपाल ने आदिपुरुष फिल्म पर बैन लगा दिया है. भारत में भगवान का खुलेआम अपमान हो रहा है और बीजेपी सरकार चुप है. कल्पना के आधार पर रामायण से छेड़छाड़ की गई है. मैंने बताया कि फिल्म में माता सीता के गले पर चाकू रखा दिखाया गया है, तो वहीं लक्ष्मण को जब बाण लगता है तो वहां पर लंका से सुसैन वैद्य की जगह दो स्त्रियों को उनके इलाज के लिए बुलाना दिखाया गया है. फिल्म के डायलॉग लिखने वाले लेखक ने बजरंगबली के अस्तित्व को ही नकारा है. देश में जो करोड़ों लोग बजरंगबली पर आस्था रखते हैं उन्हें भगवान मानते हैं क्या उनकी आस्था को ठेस नहीं पहुंचाई गई है.



मणिपुर छोड़ कर मोदी चले गए अमेरिका


आम आदमी पार्टी के नेता ने प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री उसे जलता छोड़ कर विदेश चले गए हैं. भाजपा केवल धर्म, जाति, संप्रदाय के नाम पर पूरे देश में झगड़े करवा रही है. मणिपुर में आदिवासी समुदाय को आपस में लड़ा दिया है. वहां लोगों के घर जलाए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे हैं. प्रधानमंत्री के मुंह से मणिपुर के लिए म शब्द नहीं निकला. मोदी जी ने जैसे रेलवे की हालत कर दी है वैसी ही हालत बिजली विभाग की कर दी है.



यह भी पढ़ें : लखनऊ में गर्मी से पिघली रेल की पटरी, जांच में जुटे रेलवे के तीन इंजीनियर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.