ETV Bharat / state

मुस्लिम बहुल 'देवबंद' की इस अनोखी सियासी दास्तां को जान चौंक जाएंगे आप... - आम आदमी पार्टी

देवबंद विधानसभा सीट है और सहारनपुर लोकसभा के अंतर्गत आती है. फिलहाल इस सीट पर भाजपा का कब्जा है और यहां से बृजेश सिंह विधायक हैं. देवबंद विधानसभा सीट का समीकरण बाकी सीटों से काफी अलग है. दरअसल, देवबंद मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और इस्लामिक शिक्षण संस्थान के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इस्लामी मरकज के इस टॉप संस्थान दारुल उलूम में पूरी दुनिया से मुसलमान इस्लामिक पढ़ाई के लिए छात्र आते हैं. बावजूद इसके यहां पर ठाकुरों का दबदबा है. लेकिन अबकी इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बने हुए हैं.

Political equation of Deoband assembly seat of Saharanpur  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath  up chunav 2022  UP Election 2022  up election news in hindi  up election 2022 district wise  UP Election 2022 Public Opinion  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव'  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  Chunavi Chaupal 2022  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  देवबंद विधानसभा सीट  मुस्लिम बहुल देवबंद  अनोखी सियासी दास्तां  Deoband assembly seat of Saharanpur  Political equation of Deoband assembly  सहारनपुर लोकसभा  बृजेश सिंह विधायक  इस्लामिक शिक्षण संस्थान  दारुल उलूम  त्रिकोणीय मुकाबले के आसार  ठाकुरों का दबदबा  देवबंद विधानसभा सीट  यूपी के सहारनपुर जनपद  देवबंद से बदलकर देववृंद  पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा  सीट पर भाजपा का कब्जा  विधायक बृजेश सिंह रावत  एआईएमआईएम से मसूद मदनी  आम आदमी पार्टी  प्रवीण कुमार धींमान
Political equation of Deoband assembly seat of Saharanpur lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव' यूपी विधानसभा चुनाव 2022 Chunavi Chaupal 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll देवबंद विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल देवबंद अनोखी सियासी दास्तां Deoband assembly seat of Saharanpur Political equation of Deoband assembly सहारनपुर लोकसभा बृजेश सिंह विधायक इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम त्रिकोणीय मुकाबले के आसार ठाकुरों का दबदबा देवबंद विधानसभा सीट यूपी के सहारनपुर जनपद देवबंद से बदलकर देववृंद पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा सीट पर भाजपा का कब्जा विधायक बृजेश सिंह रावत एआईएमआईएम से मसूद मदनी आम आदमी पार्टी प्रवीण कुमार धींमान
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 11:08 AM IST

हैदराबाद: देवबंद के जिक्र के साथ ही कई अनसुलझी तस्वीरें सामने आती हैं, जिसकी कल्पना में खौफ और हकीकत कुछ और ही बयां करती हैं. खैर, सूबे में विधानसभा चुनाव है, सो देवबंद की चर्चा इसलिए भी खास है, क्योंकि यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल है और यहां तमाम उतार-चढ़ाव के बीच सियासी तौर पर ठाकुरों का दबदबा है. वहीं, देवबंद विधानसभा सीट के आंकड़े बताते हैं कि 1952 से आज तक इस सीट पर ठाकुर ही सियासी रूप से प्रभावित हैं. क्योंकि इस सीट से जितने भी विधायक रहे उनमें से दो को छोड़कर सभी ठाकुर ही बिरादरी के ही रहे हैं.

दरअसल, देवबंद यूपी के सहारनपुर जनपद के उन पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है. यहां एक प्रसिद्ध मुस्लिम मदरसा भी है, जो किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है. सूबे के सियासी जानकारों की मानें तो हमेशा से ही देवबंद सीट हॉट सीटों की सूची में शामिल रही है. खैर, पिछले दिनों देवबंद उस वक्त सुर्खियों में रहा, जब इस सीट का नाम देवबंद से बदलकर 'देववृंद' करने की वकालत की गई थी. वहीं, चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देवबंद में आगामी 14 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को नतीजों का एलान किया जाएगा.

'देवबंद' की अनोखी सियासी दास्तां
'देवबंद' की अनोखी सियासी दास्तां

ये हैं मैदान में

इस सीट पर मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा, सपा और बसपा के बीच माना जा रहा है. लेकिन वर्तमान में इस सीट पर भाजपा का कब्जा है और पार्टी ने एक बार फिर अपने विधायक बृजेश सिंह रावत पर विश्वास जाहिर करते हुए उन्हें मैदान में उतारा है तो सपा ने पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा के बेटे कार्तिकेय राणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने राजेन्द्र सिंह पर दांव खेला है. इसके अलावा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से मसूद मदनी के बेटे उमर मदनी और आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार धींमान समेत कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें - योगी-केजरीवाल के बीच ट्विटर पर छिड़ी जुबानी जंग में टूटी भाषा की मर्यादा, आई तुम-तड़ाके की नौबत

चुनावी इतिहास

बात अगर इस सीट के चुनावी इतिहास की करें तो यहां का सियासी समीकरण किसी एक पार्टी के पक्ष में नहीं जाता है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बृजेश रावत को सफलता मिली थी तो वहीं, सपा के माजिद अली यहां दूसरे स्थान पर रहे थे. दोनों के बीच 29 हजार से अधिक वोटों का अंतर था. वहीं, 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के राजेंद्र सिंह राणा ने करीब 3 हजार वोटों के अंतर से बसपा को पराजित किया था. जबकि 2007 में बसपा के मनोज चौधरी ने भाजपा के शशिबाला पुंडीर को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था.

'देवबंद' की अनोखी सियासी दास्तां
'देवबंद' की अनोखी सियासी दास्तां

1952 में पहली बार अस्तित्व में आई थी देवबंद सीट

साल 1952 में देवबंद विधानसभा सीट पहली बार अस्तित्व में आई थी और साल 2008 में हुए परिसीमन में भी इसे बरकरार रखा गया. 1952 में कांग्रेस के ठाकुर फूल सिंह को जनता ने जीताकर विधानसभा भेजा था. इस सीट पर दूसरा विधानसभा 1957 में हुआ और निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर यशपाल सिंह जीते. 1962 में यह सीट वापस कांग्रेस के खाते में गई और ठाकुर फूल सिंह विधायक बने. 1967 में कांग्रेस के पं. हरदेव सिंह चौधरी जीते थे तो वहीं, मानबीर सिंह राणा 1969 में और 1974 में लगातार इस सीट पर कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे.

इसे भी पढ़ें - बोले CM योगी, बाबा साहब का सपा-कांग्रेस ने किया अपमान, PM मोदी ने किया सबसे अधिक सम्मान

कब इस सीट से कौन जीता

साल 1977 में इस सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के मोहम्मद उस्मान को जीत मिली. 1980, 1985, 1989 में लगातार तीन बार कांग्रेस के मानबीर सिंह राणा विधायक रहे. 1991 में जनता दल के वीरेंद्र सिंह जीते. 1993 में यह सीट पहली बार भाजपा के खाते में आई और शशि बाला पुंडीर जीतीं. उनके बाद 1993 में फिर चुनाव हुए और सुखबीर सिंह राणा जीते. 2002 में बसपा के राजेंद्र सिंह राणा और 2007 में बसपा के मनोज चौधरी जीते. 2012 में सपा के राजेंद्र सिंह राणा जीते. उनके निधन के बाद कांग्रेस के खाते में यह सीट आई तो वहीं 2017 में भाजपा के टिकट पर बृजेश विजयी हुए थे. उन्होंने बसपा के माजिद अली को हराया था. इस चुनाव में बृजेश को 102244 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे माजिद अली को 72844 वोट पड़े थे.

सपा-भाजपा के बीच होगी टक्कर

देवबंद सीट पर ठाकुर और सैनी बिरादरी के वोटरों के अलावा मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही जातियां पूरी तरह भाजपा के साथ हैं. हालांकि लोग स्थानीय विधायक से नाराज बताए जा रहे हैं. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट करने को तैयार हैं. वहीं, मुस्लिम मतदाता पूरी तरह से सपा केंद्रित हो गए हैं. ऐसे में यहां मुकाबला भाजपा बनाम सपा होती दिख रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद: देवबंद के जिक्र के साथ ही कई अनसुलझी तस्वीरें सामने आती हैं, जिसकी कल्पना में खौफ और हकीकत कुछ और ही बयां करती हैं. खैर, सूबे में विधानसभा चुनाव है, सो देवबंद की चर्चा इसलिए भी खास है, क्योंकि यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल है और यहां तमाम उतार-चढ़ाव के बीच सियासी तौर पर ठाकुरों का दबदबा है. वहीं, देवबंद विधानसभा सीट के आंकड़े बताते हैं कि 1952 से आज तक इस सीट पर ठाकुर ही सियासी रूप से प्रभावित हैं. क्योंकि इस सीट से जितने भी विधायक रहे उनमें से दो को छोड़कर सभी ठाकुर ही बिरादरी के ही रहे हैं.

दरअसल, देवबंद यूपी के सहारनपुर जनपद के उन पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है. यहां एक प्रसिद्ध मुस्लिम मदरसा भी है, जो किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है. सूबे के सियासी जानकारों की मानें तो हमेशा से ही देवबंद सीट हॉट सीटों की सूची में शामिल रही है. खैर, पिछले दिनों देवबंद उस वक्त सुर्खियों में रहा, जब इस सीट का नाम देवबंद से बदलकर 'देववृंद' करने की वकालत की गई थी. वहीं, चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देवबंद में आगामी 14 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को नतीजों का एलान किया जाएगा.

'देवबंद' की अनोखी सियासी दास्तां
'देवबंद' की अनोखी सियासी दास्तां

ये हैं मैदान में

इस सीट पर मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा, सपा और बसपा के बीच माना जा रहा है. लेकिन वर्तमान में इस सीट पर भाजपा का कब्जा है और पार्टी ने एक बार फिर अपने विधायक बृजेश सिंह रावत पर विश्वास जाहिर करते हुए उन्हें मैदान में उतारा है तो सपा ने पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा के बेटे कार्तिकेय राणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने राजेन्द्र सिंह पर दांव खेला है. इसके अलावा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से मसूद मदनी के बेटे उमर मदनी और आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार धींमान समेत कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें - योगी-केजरीवाल के बीच ट्विटर पर छिड़ी जुबानी जंग में टूटी भाषा की मर्यादा, आई तुम-तड़ाके की नौबत

चुनावी इतिहास

बात अगर इस सीट के चुनावी इतिहास की करें तो यहां का सियासी समीकरण किसी एक पार्टी के पक्ष में नहीं जाता है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बृजेश रावत को सफलता मिली थी तो वहीं, सपा के माजिद अली यहां दूसरे स्थान पर रहे थे. दोनों के बीच 29 हजार से अधिक वोटों का अंतर था. वहीं, 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के राजेंद्र सिंह राणा ने करीब 3 हजार वोटों के अंतर से बसपा को पराजित किया था. जबकि 2007 में बसपा के मनोज चौधरी ने भाजपा के शशिबाला पुंडीर को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था.

'देवबंद' की अनोखी सियासी दास्तां
'देवबंद' की अनोखी सियासी दास्तां

1952 में पहली बार अस्तित्व में आई थी देवबंद सीट

साल 1952 में देवबंद विधानसभा सीट पहली बार अस्तित्व में आई थी और साल 2008 में हुए परिसीमन में भी इसे बरकरार रखा गया. 1952 में कांग्रेस के ठाकुर फूल सिंह को जनता ने जीताकर विधानसभा भेजा था. इस सीट पर दूसरा विधानसभा 1957 में हुआ और निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर यशपाल सिंह जीते. 1962 में यह सीट वापस कांग्रेस के खाते में गई और ठाकुर फूल सिंह विधायक बने. 1967 में कांग्रेस के पं. हरदेव सिंह चौधरी जीते थे तो वहीं, मानबीर सिंह राणा 1969 में और 1974 में लगातार इस सीट पर कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे.

इसे भी पढ़ें - बोले CM योगी, बाबा साहब का सपा-कांग्रेस ने किया अपमान, PM मोदी ने किया सबसे अधिक सम्मान

कब इस सीट से कौन जीता

साल 1977 में इस सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के मोहम्मद उस्मान को जीत मिली. 1980, 1985, 1989 में लगातार तीन बार कांग्रेस के मानबीर सिंह राणा विधायक रहे. 1991 में जनता दल के वीरेंद्र सिंह जीते. 1993 में यह सीट पहली बार भाजपा के खाते में आई और शशि बाला पुंडीर जीतीं. उनके बाद 1993 में फिर चुनाव हुए और सुखबीर सिंह राणा जीते. 2002 में बसपा के राजेंद्र सिंह राणा और 2007 में बसपा के मनोज चौधरी जीते. 2012 में सपा के राजेंद्र सिंह राणा जीते. उनके निधन के बाद कांग्रेस के खाते में यह सीट आई तो वहीं 2017 में भाजपा के टिकट पर बृजेश विजयी हुए थे. उन्होंने बसपा के माजिद अली को हराया था. इस चुनाव में बृजेश को 102244 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे माजिद अली को 72844 वोट पड़े थे.

सपा-भाजपा के बीच होगी टक्कर

देवबंद सीट पर ठाकुर और सैनी बिरादरी के वोटरों के अलावा मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही जातियां पूरी तरह भाजपा के साथ हैं. हालांकि लोग स्थानीय विधायक से नाराज बताए जा रहे हैं. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट करने को तैयार हैं. वहीं, मुस्लिम मतदाता पूरी तरह से सपा केंद्रित हो गए हैं. ऐसे में यहां मुकाबला भाजपा बनाम सपा होती दिख रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.