लखनऊ : पुलिस अधिकारी भले ही पुलिस की धूमिल छवि को दूर करने के लिए सीधे जनता से जुड़ रहे हैं, लेकिन उनके मातहत पुलिस की अच्छी छवि को धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही की चोरी के आरोप में पिटाई की गई. आरोप है कि ट्रॉयल रूम में वर्दी के नीचे चोरी कर तीन शर्ट पहन कर निकले सिपाही की मेटल डिटेक्टर ने पोल खोल दी. मॉल में बाहर निकलने के दौरान सायरन बजने पर गार्डों और कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया. इस दौरान यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर विस्तार थाना में तैनात सिपाही आदेश कुमार हुसैनगंज के वी-मार्ट मॉल में खरीदारी करने के लिए गया हुआ था. खरीदारी करने के दौरान उसने कुछ शर्ट को पसंद किया. ट्रायल रूम में चेक करने के बहाने उसने एक के ऊपर एक तीन शर्ट पहन कर ऊपर से वर्दी डाल ली, जिससे किसी को इस चोरी की वारदात की भनक न लगे, लेकिन उसको यह नहीं मालूम था कि मॉल में लगा मेटल डिटेक्टर यह चोरी पकड़ लेगा.
जोर से बजने लगा सायरन
वर्दी के अंदर शर्ट पहने हुए सिपाही के बाहर निकलने के दौरान सायरन जोरों से बजने लगा. इस दौरान मॉल में काम रहे कर्मचारियों ने उसे रोकना चाहा. लेकिन वर्दी के नशे में चूर सिपाही ने सभी को रौब में लेने का प्रयास किया. इसी दौरान आग बबूला हुए कर्मचारियों और मॉल में मौजूद भीड़ ने सिपाही की पिटाई कर दी.
'लव जिहाद' के खिलाफ विधेयक विधान परिषद से भी हुआ पास
डीसीपी सेंट्रल को सौंपी गई जांच
इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता रोहित ने बताया कि वायरल हुआ वीडियो तीन दिन पुराना है. इस मामले में सिपाही आदेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. इस सिपाही की गोमतीनगर विस्तार इलाके में क्यूआरटी में पुलिस लाइन से ड्यूटी लगाई गई थी. उसी दौरान इस सिपाही ने इस घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल इस मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपी गई है.