लखनऊः होली त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय हो गई है. अधिकारियों को अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. आईजी लॉ एंड ऑर्डर ज्योति नारायण ने होली के मौके पर संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
मिश्रित जनसंख्या वाले इलाकों में ड्रोन की मदद
आईजी लॉ एंड ऑर्डर ज्योति नारायण ने बताया कि बीते दिनों CAA को लेकर जमकर हिंसा की खबरें सामने आई थी. इसी के मद्देनजर होली त्योहार पर उन इलाकों पर खास नजर रखी जाएगी. मिश्रित जनसंख्या वाले इलाकों में ड्रोन की मदद ली जाएगी, जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं हिंसा फैलाने के लिए छत पर कोई सामग्री इकट्ठा तो नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: होली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर
क्षेत्रों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात
आईजी लॉ एंड ऑर्डर ज्योति नारायण ने कहा कि होली के मौके पर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए क्षेत्रों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की जाएगी. पीआरवी गाड़ियों को सक्रिय कर दिया गया है, जो होली के मौके पर मुस्तैद रहेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि होली के मौके पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना देखने को न मिले.