ETV Bharat / state

जेल में बंद सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव की मौत, ठगी के आरोप में पिछले 5 महीनों से काट रहे थे सजा - SP LEADER DIES IN MORADABAD JAIL

सपा के पूर्व प्रदेश सचिव रवि कुमार यादव की जेल में अचानक तबियत बिगड़ गई, जिससे उनकी मौत हो गई.

सपा के पूर्व प्रदेश सचिव रवि कुमार यादव की मौत
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव रवि कुमार यादव की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 1:33 PM IST

मुरादाबाद: जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के पूर्व सचिव की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वह पिछले पांच महीनों से ठगी के आरोप में जिला कारागार में बंद थे.

जानकारी के अनुसार, छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम मथाना के रहने वाले समाजवादी पार्टी के युवाजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव रवि कुमार यादव की मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. रवि ठगी के आरोप में जिला कारागार में 29 जून से बंद थे. अचानक रवि की तबियत बिगड़ने के बाद, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, रवि कुमार की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. रवि के परिवार में पत्नी प्रीति, एक ढाई साल की बेटी वानिया और दो महीने का बेटा समक्ष है.

इस पूरे मामले पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि रवि कुमार ठगी के आरोप में जिला कारागार में बंद था. मंगलवार की सुबह रवि की अचानक तबियत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

मुरादाबाद: जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के पूर्व सचिव की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वह पिछले पांच महीनों से ठगी के आरोप में जिला कारागार में बंद थे.

जानकारी के अनुसार, छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम मथाना के रहने वाले समाजवादी पार्टी के युवाजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव रवि कुमार यादव की मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. रवि ठगी के आरोप में जिला कारागार में 29 जून से बंद थे. अचानक रवि की तबियत बिगड़ने के बाद, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, रवि कुमार की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. रवि के परिवार में पत्नी प्रीति, एक ढाई साल की बेटी वानिया और दो महीने का बेटा समक्ष है.

इस पूरे मामले पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि रवि कुमार ठगी के आरोप में जिला कारागार में बंद था. मंगलवार की सुबह रवि की अचानक तबियत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में पथराव-आगजनी, तीन लोगों की मौत, SP-CO और इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

यह भी पढ़ें: कुंदरकी उपचुनाव; शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान हुआ, सपा प्रत्याशी का आरोप- जिला प्रशासन लड़ रहा चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.