लखनऊ: UPPCL PF घोटाले में गुरुवार को दो नई गिरफ्तारियां हुई थीं. यूपीपीसीएल सचिव ट्रस्ट पीके गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता और उसका ब्रोकर साथी आशीष चौधरी से करीब 48 घंटे की पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. दोनों को आज गोसाईगंज थाने की पुलिस कोर्ट में पेश करने ले गई है.
यूपीपीसीएल-पीपीएफ घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू के द्वारा की जा रही है, जिसमें अब तक कई गिरफ्तारियां हुई हैं. वही गुरुवार देर शाम यूपीपीसीएल सचिव ट्रस्ट पीके गुप्ता के बेटे अभिनव गुप्ता और उसके ब्रोकर साथी आशीष चौधरी से करीब 48 घंटे की पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. दोनों को गोसाईगंज थाने में रखा गया.
वहीं आज करीब 1:30 बजे गोसाईगंज पुलिस दोनों ही आरोपी को कोर्ट में पेश करने ले गई है. कोर्ट में पेशी से पहले दोनों ही आरोपियों का मेडिकल कराया जाएगा. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को गोसाईगंज में स्थित लखनऊ सेंट्रल जेल भेजा जाएगा. अभिनव गुप्ता से घोटाले के बारे में जानने की कोशिश की तो उनका कहना है कि वह सभी आरोपों का जवाब कोर्ट में देंगे.