लखनऊः कानपुर के विकरु कांड को लेकर एसआईटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई हुई है. विकरु कांड का नाता कानपुर से ही नहीं बल्कि इसके तार राजधानी से भी जुड़े हुए हैं. दरअसल, राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के समय तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पांडे थे.
अंजनी पांडे पर लापरवाही बरतने के आरोप
तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पांडे पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है. एसआईटी ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में तत्कालीन प्रभारी अंजनी कुमार पांडे पर कार्रवाई की सिफारिश की थी. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है.