लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले कारोबारी अविनाश सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है. पुलिस ने इस वक्त आरोपियों को धर दबोचा, जब वो पैसे के लेनदेन के लिए एक दूसरे से मिलने वाले थे. इसी दौरान सीतापुर हरदोई बायपास रोड से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
व्यापारी की हत्या का खुलासा
सरोजनी नगर के रहने वाले व्यापारी अविनाश सिंह की हत्या का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया. इस घटनाक्रम में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ ने पकड़े गए आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपए, कार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहीं पूछताछ में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को लेकर रंजिश बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
कारोबारी अविनाश सिंह की हत्या में शामिल चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है. हत्या में शामिल प्रशांत सिंह मृतक अविनाश की पत्नी निधि की मौसेरी बहन कामिनी से प्यार करता था. लेकिन दहेज के चलते शादी नहीं हो पाई. कामिनी के घर वालों ने उसका विवाह शमशाबाद के ब्लॉक प्रमुख के बेटे से तय कर दी. लेकिन प्रशांत ने कामिनी के होने वाले पति सुरजीत के घर जाकर प्रेम संबंधों की बात बता दी. जिसके कारण ये शादी नहीं हो सकी. इस घटना के बाद प्रशांत की प्रेमिका कामिनी ने आत्महत्या कर ली. बहन की मौत से भाई सुमित कटियार बहुत दुखी हुआ. उसने निधि के भाई विक्रम और उसके दोस्त प्रशांत को इसके लिए जिम्मेदार माना. उसका मानना था कि दोनों प्रशांत को समझा लेते तो ये घटना नहीं होती. इसी वजह से सुमित कटिहार, विक्रम और उसकी बहन को परेशान करना चाहता था. इसके लिए सुमित ने अपने मित्र अनमोल कटिहार से अविनाश की हत्या कराने की साजिश रची.