लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात हत्या का प्रयास करने की पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंची पीआरवी बाइक सवार ने देखा कि दबंगों द्वारा मिथिलेश नाम के युवक की लाठी-डंडों से पिटाई की जा रही है. घटना को देख बीच बचाव करते हुए पीआरवी बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने पीड़ित मिथिलेश की जान बचाई तो वहीं विपक्षी संतोष पुत्र राजेंद्र व राजेंद्र पुत्र अज्ञात, पिता पुत्र को थाना मड़ियांव के सुपुर्द किया गया.
खुद को सुरक्षित पाकर पुलिस का किया धन्यवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव थाना इलाके के गायत्री नगर नौबस्ता में देर रात दबंग लाठी-डंडे के साथ मिथिलेश लोधी नाम के युवक के घर दबंग पहुंचे. जहां दबंगों ने मिथिलेश पर हमला बोल दिया. हमले से बचते हुए मिथिलेश ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी. सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने दबंगों के चंगुल से मिथिलेश को बचाया और पुलिस ने दबंगों को हिरासत में ले लिया. जहां से पीड़ित को बलरामपुर हॉस्पिटल मेडिकल के लिए भेजा गया है. पीड़ित ने मेडिकल कराकर मड़ियांव थाना में तहरीर दी है.
इसे भी पढे़ं- गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख