लखनऊ: शहर में जबसे पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ है, तब से लखनऊ पुलिस बहुत ही कम समय में किसी भी मामले को तत्परता से सुलझा रही है. इंदिरा नगर में 16 साल की नाबालिग गुमशुदा किशोरी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया है.
दरअसल, इंदिरा नगर थाना में पीड़ित पिता ने अपनी दो बेटियों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद छोटी बेटी को पुलिस ने बरामद कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस बड़ी बेटी की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि बड़ी बेटी को भी जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.
इंस्पेक्टर इंदिरा नगर ने बताया गया कि पुलिस को पीड़ित पिता ने लिखित में सूचना दी थी और मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग बेटी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. इस सराहनीय कार्य को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूरा किया.