लखनऊ: राजधानी लखनऊ की पुलिस ने एक परिवार को उसकी खुशियां वापस लौटा दीं. दरअसल यहां मां की डांट से क्षुब्ध होकर एक युवती घर से भाग गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद हरकत में आई निगोहा थाने की पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से लापता किशोरी को सकुशल खोज निकाला.
इसे भी पढ़ें-अमरोहा में मतदान के बाद से किसान लापता, अपहरण का आरोप
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
किशोरी के पिता ने बताया कि शुक्रवार को उनकी पत्नी ने किसी बात से नाराज होकर बेटी को डांट दिया था, जिसके बाद नाराज किशोरी साइकिल लेकर कहीं चली गई. जब काफी देर तक बेटी वापस नहीं आई तो घरवालों ने आस पड़ोस में उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से डरे परिजनों ने थाने में जाकर किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को खोज सकुशल निकाला. हालांकि लड़की ने घर से भागने की बात से इनकार किया है. उसने कहा वो अपनी मर्जी से अपनी बहन और जीजा के घर परसपुर हरदोई जनपद चली गई थी.
इसे भी पढ़ें-गुम हुई बच्ची को पुलिस ने चंद घंटों में खोजा, परिजनों ने कहा शुक्रिया
रिश्तेदार के घर रह रही थी लापता किशोरी
निगोहा इंस्पेक्टर नंदकिशोर ने बताया कि परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद सर्विलांस टीम और पुलिस टीम उसकी तालाश में लगी हुई थी. रविवार को लापता बच्ची को कनकहा चौकी के पास से बरामद कर लिया गया. लड़की ने अपनी बड़ी बहन के घर जाने की बात कबूली है.