ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान यूपी जा रहे 10 युवकों को पुलिस ने झारखंड के खूटी में कराई उठक-बैठक - lockdown in khunti

कोरोना को लेकर झारखंड के खूंटी में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. सभी जगहों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है. यूपी के 10 युवक बाइक लेकर चाईबासा से यूपी जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने उठक-बैठक करवाई और टेम्परेचर चेक करने के बाद जाने दिया.

adherence to lockdown in khunti
adherence to lockdown in khunti
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 2:57 PM IST

खूंटी (झारखंड): जिले में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जगह-जगह चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है. खूंटी मुख्य मार्ग पर हर आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है. चाईबासा से यूपी के 10 युवक बाइक से यूपी जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने उठक-बैठक करवाने के बाद जाने दिया.

युवकों को उठक-बैठक कराती पुलिस.

लॉकडाउन के बाद बाजार की स्थिति को देखते हुए सभी युवक अपने-अपने घर बाइक से ही जाने के लिए खूंटी के रास्ते निकले थे. जिन्हें सड़क पर तैनात मजिस्ट्रेट आशीष कुमार और एसआई शशि भूषण प्रसाद ने रोका और पूछताछ की. सभी का टेम्परेचर चेक किया गया. पुलिस ने सभी युवकों से सड़क पर उठक-बैठक करवाई, जिसके बाद उन्हें यूपी जाने दिया.

लॉकडाउन के बाद लगातार सड़कों पर गहनता से आवाजाही करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. जिले के कई मजदूर झारखंड के बाहर राज्यों में मजदूरी के लिए गए थे, लेकिन वे सभी समय रहते अपने-अपने गांव लौट गए. गांव में भी अब कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले में बाहर से आने वाले लोग भी सदर अस्पताल में अपनी जांच कराकर घर जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- खूंटी: DC ने दुकानों का किया निरीक्षण, लोगों को दिए कई दिशा निर्देश

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों से अब तक कुल 988 लोगों की जांच की गई है. इसमें कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामला नहीं मिला है. जिले में दस बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में निपटा जा सकता है.

खूंटी (झारखंड): जिले में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जगह-जगह चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है. खूंटी मुख्य मार्ग पर हर आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है. चाईबासा से यूपी के 10 युवक बाइक से यूपी जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने उठक-बैठक करवाने के बाद जाने दिया.

युवकों को उठक-बैठक कराती पुलिस.

लॉकडाउन के बाद बाजार की स्थिति को देखते हुए सभी युवक अपने-अपने घर बाइक से ही जाने के लिए खूंटी के रास्ते निकले थे. जिन्हें सड़क पर तैनात मजिस्ट्रेट आशीष कुमार और एसआई शशि भूषण प्रसाद ने रोका और पूछताछ की. सभी का टेम्परेचर चेक किया गया. पुलिस ने सभी युवकों से सड़क पर उठक-बैठक करवाई, जिसके बाद उन्हें यूपी जाने दिया.

लॉकडाउन के बाद लगातार सड़कों पर गहनता से आवाजाही करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. जिले के कई मजदूर झारखंड के बाहर राज्यों में मजदूरी के लिए गए थे, लेकिन वे सभी समय रहते अपने-अपने गांव लौट गए. गांव में भी अब कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले में बाहर से आने वाले लोग भी सदर अस्पताल में अपनी जांच कराकर घर जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- खूंटी: DC ने दुकानों का किया निरीक्षण, लोगों को दिए कई दिशा निर्देश

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों से अब तक कुल 988 लोगों की जांच की गई है. इसमें कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामला नहीं मिला है. जिले में दस बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में निपटा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.