लखनऊ: जिले की पुलिस विभाग कोरोना संक्रमण से जूझ रही है. कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित होने के बाद होम क्वारंटाइन हैं. वहीं, पुलिस बल की बड़ी संख्या पंचायत चुनाव में लगी है, जिस कारण शहर में चौराहों पर गश्त नहीं के बराबर दिख रही. पुलिस छोटी-छोटी टुकड़ियां बनाकर रात में गश्त कर रही है. वहीं, बीते सोमवार को गोमती नगर में तैनात दरोगा यमुना प्रसाद की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. पुलिसकर्मियों के परिवार वाले सहमे हुए हैं.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर खुद देर रात को कर्फ्यू के दौरान भ्रमण पर निकलते हैं. कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी दक्षिण रवि कुमार, एडीसीपी दक्षिण पूणेंद्र सिंह एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह, एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा, कैंट अर्चना सिंह, चौक आईपी सिंह सहित करीब 15 पुलिस अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इंस्पेक्टरों में विभूति खंड के चंद्र शेखर सिंह चौक विश्वजीत सिंह चिनहट धनंजय पांडे संक्रमित हैं. शनिवार को करुणा संक्रमण से डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के चालक की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह खुद ऑफिस नहीं आ रहे हैं. वह मोबाइल पर ही पूरी जानकारी हासिल कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. उधर, एडीसीपी मध्य चिरंजीवी नाथ सिन्हा के चालक भी संक्रमित हो चुके हैं.
संबंधित खबरें- सवेरा योजना बनी महिलाओं का सहारा, महिलाओं को पहुंचाया घर
नाइट कर्फ्यू में सड़कों पर नहीं दिख रही पुलिस
कोरोना संक्रमण और चुनाव ड्यूटी का असर रात में लगने वाले कर्फ्यू पर साफ दिखने लगा है. रात में प्रमुख चौराहों को छोड़कर अन्य स्थानों पर पुलिस कर्मी नजपर नहीं आ रहे हैं. मंगलवार रात हजरतगंज से आलमबाग के बीच में सिर्फ हुसैनगंज और चारबाग चौराहे पर ही पुलिस दिखी. यही हाल गोमती नगर, आशियाना और कृष्णानगर इलाके में भी था.
कई थानों में संक्रमण ने पसारे पांव
राजधानी के कई थानों में कोरोना संक्रमण ने पांव पसार लिए हैं. इनमें चिनहट, विभूति खंड, गोमती नगर, महानगर, गुडंबा, मड़ियांव, अलीगंज, हुसैनगंज, कृष्णानगर, सरोजनी नगर, बंथरा और काकोरी में तैनात कई पुलिसकर्मी संक्रमण की जद में हैं. ऐसे में अधिकारियों को गश्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
संक्रमण से जूझ रहे सिपाही को दी मदद
राजाजीपुरम इलाके में रहने वाले सिपाही प्रेम कुशवाहा और उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों को ऑक्सीजन की जरूरत थी. सोशल मीडिया पर उनके हालात का मैसेज और फोटो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के पीआरओ नितिन यादव ने दवा और ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया. विभाग में जितने भी संक्रमित पुलिसकर्मी और अधिकारी हैं, उन्हें पर्याप्त छुट्टियां दी जा रही हैं. अभी तक 15 अधिकारियों के संक्रमित होने की जानकारी है.