लखनऊ : पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छापा मारकर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. माल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की. पकड़े गये चारों जुआरी रियासत, विजयबहादुर, अतुल सिंह, मूलचंद वर्मा लखनऊ के निवासी हैं.
यह भी पढ़ें : कुएं में पड़ा मिला वृद्ध महिला का शव
नगदी व तास के पत्ते बरामद
क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 4 जुआरियों को सार्वजनकि स्थान पर हार जीत के बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है. जुए के फड़ से पुलिस को हजारों रुपये बरामद हुए हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.