लखनऊ: डीजीपी एचसी अवस्थी के निर्देशों के बावजूद पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर सुधरने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को बीकेटी थाना क्षेत्र में अपनी बेटी को लेकर दवा लेने अस्पताल जा रहे व्यक्ति से न सिर्फ पुलिस ने बदसलूकी की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. सीओ डा. ह्यदेश कठेरिया ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है.
विनोद कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उनकी बेटी को लात मार दी और उसके बाद जीप लेकर चले गए. पीड़ित के मुताबिक उसने घटना के बाद डायल 112 और एएसपी ग्रामीण से फोन पर शिकायत करने के बाद बीकेटी थाने पर घटना की शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें:-सुलतानपुर: साकेत एक्सप्रेस में मिला कोरोना का संदिग्ध, एंबुलेंस से भेजा गया जिला अस्पताल